scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs HKG, Asia Cup 2022 T20 Live Score: हॉन्ग कॉन्ग को मात देकर टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए किया क्वालिफाई

aajtak.in | दुबई | 31 अगस्त 2022, 11:03 PM IST

एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात दे दी है. इसके साथ ही भारत ने सुपर-चार में अपना स्थान पक्का कर लेगी. टीम इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने बल्ले से शानदार पारियां खेलीं. भारत से पहले अफगानिस्तान की टीम ने सुपर-चार में जगह बनाई थी.

Team India (getty) Team India (getty)

हाइलाइट्स

  • एशिया कप में भारत-हॉन्ग कॉन्ग का मैच
  • दुबई में था दोनों टीम के बीच यह टक्कर
  • भारत ने 40 रनों से जीता यह मुकाबला
  • सूर्या और विराट कोहली ने जड़े अर्धशतक

भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात देकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम पांच विकेट पर 152 रन ही बना सकी. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 192 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने महज 26 बॉल पर 64 रन बनाए जिसमें छह छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे. वहीं विराट कोहली ने 44 बॉल पर 59 रनों की पारी खेली. कोहली की पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल था.

11:03 PM (3 वर्ष पहले)
11:00 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की 40 रनों से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात देकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम पांच विकेट पर 152 रन ही बना सकी. हॉन्ग कॉन्ग की ओर से बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 और किनचित शाह ने 30 रनों का योगदान दिया.

10:44 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को मिला पांचवां विकेट

Posted by :- Anurag Jha

हॉन्ग कॉन्ग की आधी टीम डगआउट में लौट गई है. किनचित शाह 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. किनचित को भुवनेश्वर कुमार ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया. 17.3 ओवर्स के बाद हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर पांच विकेट पर 118 रन है.

Advertisement
10:32 PM (3 वर्ष पहले)

हॉन्ग कॉन्ग की हालत पतली

Posted by :- Anurag Jha

हॉन्ग कॉन्ग की पारी पटरी से उतर गई है. एजाज खान भी 14 रन बनाकर आवेश खान की बॉल पर बोल्ड हो गए हैं. हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट पर 106 रन है. जीशान अली 1 और किनचित शाह 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:15 PM (3 वर्ष पहले)

हॉन्ग कॉन्ग को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

हॉन्ग कॉन्ग का तीसरा विकेट गिर गया है. रवींद्र जडेजा ने बाबर हयात को बोल्ड कर दिया. बाबर ने 41 रनों की पारी खेली. हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 12 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 78 रन है. किनचित शाह 11 और एजाज खान दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:54 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को दूसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

हॉन्ग कॉन्ग का दूसरा विकेट गिर गया है. कप्तान निजाकत खान रवींद्र जडेजा की शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए हैं. निजाकत ने महज 10 रनों का योगदान दिया. हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट पर 51 रन है. बाबर हयात 29 और किनचित शाह 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:34 PM (3 वर्ष पहले)

हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

हॉन्ग कॉन्ग की पारी शुरू हो गई है और भारत ने उसे पहला झटका भी दे दिया है. पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने यसीम मुर्तजा को वापस भेजा, वह आवेश खान को अपना कैच थमा बैठे और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. (स्कोर: 12/1, 1.6 ओवर)

Advertisement
9:12 PM (3 वर्ष पहले)

हॉन्ग कॉन्ग को 193 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार ने आखिरी ओवर में चार छक्के की मदद से कुल 26 रन बनाए. इसके चलते भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया है. सूर्या ने 26 बॉल पर ही 64 रन ठोक दिए. वहीं कोहली ने भी 59 रनों की पारी खेली.

9:08 PM (3 वर्ष पहले)

सूर्या का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है. सूर्या महज 22 गेंदों पर 50 रन तक पहुंच गए. इस दौरान सूर्या ने 6 चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 19.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 184 रन है.

9:03 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने दो रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की है. कोहली ने 40 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. भारत का स्कोर 18.4 ओवर के बाद दो विकेट पर 163 रन है.

8:54 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली-सूर्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

17.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 142 रन है. सूर्यकुमार यादव 15 गेंद पर 35 और विराट कोहली 39 गेंद का सामना करते हुए 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 52 रनों की साझेदारी हुई है.

8:34 PM (3 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. भारत का स्कोर दो विकेट पर 94 रन है. केएल राहुल को मोहम्मद गजानफर ने चलता कर दिया है. राहुल ने 39 गेंद खेलकर 36 रन बनाए.भारत का स्कोर- 13.2 ओवर के बाद 972.

Advertisement
8:12 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली-राहुल क्रीज पर

Posted by :- Anurag Jha

आठ ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 57 रन है. केएल राहुल 25 बॉल का सामना करते हुए 21 और विराट कोहली 13 बॉल पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:58 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. रोहित को आयुष शुक्ला ने एजाज खान के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 13 बॉल पर 21 रन बनाए थे जिसमें दो चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट पर 39 रन है. केएल राहुल 14 और कोहली एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:41 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 6/0

Posted by :- Anurag Jha

 2 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है. रोहित शर्मा तीन और केएल राहुल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. हॉन्ग कॉन्ग की ओर से हारून अरशद और आयुष शुक्ला ने एक-एक ओवर फेंका है.

7:08 PM (3 वर्ष पहले)

ये है हॉन्ग कॉन्ग की XI

Posted by :- Anurag Jha

हॉन्ग कॉन्ग (प्लेइंग इलेवन): निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर.

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

Advertisement
7:04 PM (3 वर्ष पहले)

हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या को रेस्ट देकर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement