एशिया कप 2022 में सुपर-चार के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 60 रनों की बदौलत सात विकेट पर 181 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए.
चहल का ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट
वैसे मैच का एक टर्निंग प्वाइंट युजवेंद्र चहल के स्पेल का आखिरी ओवर रहा. पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर में जब भारत की ओर से युजवेंद्र चहल बॉलिंग करने आए, तब यहां पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अटैक करने की सोची. यहां पाकिस्तान को 60 से अधिक रनों की जरूरत थी और मोहम्मद रिजवान ने चौकों की बरसात कर दी.
क्लिक करें- अर्शदीप सिंह का कैच छोड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान ने 2 ओवर में बना डाले 26 रन, ऐसे हारी टीम इंडिया
युजवेंद्र चहल के इस ओवर में कुल 16 रन आए, जहां से पाकिस्तान ने मोमेंटम अपने पक्ष में कर लिया. शुरुआती दो बॉल पर मोहम्मद नवाज ने लगातार चौके जड़े, उसके बाद जब स्ट्राइक चेंज हुई तब मोहम्मद रिजवान ने भी बाउंड्री ली.
ऐसा रहा चहल का वो ओवर
• 14.1 ओवर: 4 रन
• 14.2 ओवर: 4 रन
• 14.3 ओवर: 1 रन
• 14.4 ओवर: 4 रन
• 14.5 ओवर: 2 रन
• 14.6 ओवर: 1 रन
चहल ने दिए कुल 43 रन
युजवेद्र चहल ने अपने शुरुआत के तीन ओवर में 27 रन दिए थे. इस दौरान उन्होंने फखर जमां को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. जमां का कैच विराट कोहली ने लपका था. हालांकि चहल के लिए आखिरी ओवर काल के समान रहा जिसने उनके बॉलिंग आंकड़े को तितर-बितर करके रख दिया. चहल ने चार ओवर में 43 रन देकर एक विकेट चटकाया.
अर्शदीप ने भी छोड़ा आसान कैच
अर्शदीप सिंह द्वारा कैच छोड़ना भी टीम इंडिया को भारी पड़ा. दरअसल 18वें ओवर में रवि बिश्नोई बॉलिंग के लिए आए थे. उस ओवर की तीसरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का एक आसान सा कैच टपका दिया. अर्शदीप का कैच टपकाना भारत के लिए महंगा पड़ा. उसके बाद अगले ओवर में भुवी ने19 रन लुटा दिए. फिर अंतिम ओवर में सात रनों की दरकार थी जिसे पाकिस्तानी टीम ने पांचवीं बॉल पर हासिल कर लिया.