scorecardresearch
 

रोहित फिर विराट, 5 दिन में दो दिग्गजों के टेस्ट संन्यास से हैरान हुआ ये दिग्गज, बोला- फैंस के सामने...

विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिससे उनके 14 साल के शानदार टेस्ट करियर का अंत हो गया. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए, औसत 46.85 रहा, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. इस फैसले से कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और विराट कोहली.
रोहित शर्मा और विराट कोहली.

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया. 5 दिनों के भीतर दो दिग्गजों के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर एक भव्य विदाई मिलनी चाहिए थी.

विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिससे उनके 14 साल के शानदार टेस्ट करियर का अंत हो गया. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए, औसत 46.85 रहा, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. इस फैसले से कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के सफेद जर्सी उतारने से सबसे ज्यादा राहत में इस देश के क्रिकेटर, गेंदबाजों के लिए हमेशा बने रहे 'चट्टान'

अनिल कुंबले ने क्या कहा?

कोहली-रोहित के संन्यास पर कुंबले ने कहा कि यह बहुत बड़ा सरप्राइज है. दो बेहतरीन खिलाड़ी कुछ ही दिनों के भीतर रिटायर हो गए. मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. विराट के पास अभी कुछ साल और बचे थे, खासकर टेस्ट स्तर पर. अब वो सिर्फ वनडे खेलेंगे. कोई भी खिलाड़ी पछतावे के साथ नहीं जाता और मुझे यकीन है कि उन्होंने इस पर सोच-विचार किया होगा. लेकिन यह उनका फैसला है.

Advertisement

"मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी"

अनिल कुंबले ने इस बात पर ज़ोर दिया कि विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों को मैदान पर दर्शकों के सामने विदाई मिलनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही शांत विदाई रही. हर खिलाड़ी को अपने तरीके से विदा लेने का अधिकार है, लेकिन मेरा मानना है कि यह मैदान पर होना चाहिए. हमने आर अश्विन के संन्यास के वक्त भी यही बात कही थी. अभी रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली. इन दोनों को फैंस के सामने, भरे स्टेडियम में विदाई मिलनी चाहिए थी. सोशल मीडिया युग में भी लोग मैदान पर आकर अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: 'जब मुश्किल आए तो समझो भगवान...', प्रेमानंद महाराज ने विराट-अनुष्का को दिया गुरुमंत्र, देखें Video

भारत 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. कुंबले ने कहा कि विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस चुनौतीपूर्ण सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते थे. उन्होंने कहा कि विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. रोहित पहले ही रिटायर हो चुके हैं, लेकिन किसी एक को होना चाहिए था. मुझे लगता है कि यह फैसला चयनकर्ताओं के लिए भी चौंकाने वाला रहा होगा.


विराट कोहली का टेस्ट करियर कुल 14 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाए. 36 साल के व‍िराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

विराट कोहली का इंटरनेशनल  क्रिकेट कर‍ियर 

123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक 

302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 

125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement