भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने शानदार टेस्ट करियर को विराम दिया. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से महानता हासिल की है. अब वह सफेद जर्सी पहनकर उनके गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के सभी अखबारों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. कोहली ने 123 मैचों में 46. 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वह टी20 इंटरनेशनल से पहले ही विदा ले चुके हैं.
36 साल के विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो ऑस्ट्रेलिया के मुख्य अखबार ‘दैनिक सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने इस भारतीय आइकन के बारे में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोहली का अविश्वसनीय बल्लेबाजी कौशल और मैदान पर तीखे तेवर का संयोजन आकर्षित करता था जिससे कइयों को उसमें अपनी झलक दिखा दी.’
One incredible career 🌟
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 12, 2025
ICYMI, Virat Kohli called time on his Test career: https://t.co/I0TMQlfQ8I pic.twitter.com/Y6cq6ufbXp
अखबार ने लिखा, ‘कोहली की ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज 2011-12 में थी, जिसमें माइकल क्लार्क की अगुआई वाली टीम का प्रदर्शन एकतरफा रहा. 4-0 के स्कोरलाइन के बावजूद कोहली ने कई समकालीनों की तुलना में अधिक निडरता दिखाई और एडिलेड में शतक के साथ इसका समापन किया.’
इसमें लिखा, ‘एससीजी दर्शकों को उंगली दिखाने के लिए उनकी आलोचना भी हुई.’ अखबार ने लिखा, ‘यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ लड़ाई की शुरुआत थी जो इस साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेटर के रूप में उनके अंतिम दिन समाप्त हुई जब उन्होंने उसी भीड़ को ‘सैंडपेपर’ का इशारा किया.’
‘ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन’ (ABC) ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनके सफल कार्यकाल पर प्रकाश डाला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत भी शामिल है.
एबीसी ने लिखा, ‘उनके टेस्ट करियर को 2014 से 2022 के बीच कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के लिए भी याद किया जाएगा, जिसमें उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दिलाई और इस प्रारूप में देश के सबसे सफल कप्तान बने तथा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) के बाद जीत के मामले में चौथे स्थान पर रहे.’
‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ में छपी खबर का शीर्षक ‘विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करके 1.4 अरब दिलों को तोड़ दिया.’
What's your favourite Virat Kohli memory?
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 12, 2025
The superstar has announced his retirement from Test cricket: https://t.co/I0TMQlgnYg pic.twitter.com/zsf2jLyNIz
वहीं ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ ने लिखा कि कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी से भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप में ‘बड़ा खालीपन’ आ जएगा.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रहे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.76 की औसत से 2232 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 9 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर 186 रन रहा, जो उन्होंने मार्च 2023 में अहमदाबाद में बनाया था.