क्रिकेट फैन्स की नज़र पूरी तरह से एशिया कप पर टिकी हैं. जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार शाम को आमने-सामने होंगी, लेकिन इससे इतर क्रिकेट फील्ड पर एक और बड़ा धमाका हुआ है. वेस्टइंडीज़ में शुरू हुए नए टूर्नामेंट सिक्सटी में आंद्रे रसेल ने लगातार 6 बॉल में 6 छक्के मारकर कमाल कर दिया.
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 24 बॉल में 72 रन बनाए. सेंट किट्स और नेविस पैट्रोएट्स के खिलाफ खेली गई इस पारी की बदौलत आंद्रे रसेल ने अपनी टीम को जीत दिला दी.
आंद्रे रसेल ने अपनी टीम की पारी में 38वीं बॉल से लेकर 44वीं बॉल तक लगातार छक्के जड़े. क्योंकि यह सिक्सटी इवेंट है, ऐसे में इसे एक ओवर में 6 छक्के नहीं गिना जाएगा, बल्कि लगातार 6 की श्रेणी में ही रखा जाएगा.
Andre Russell smashed 6 consecutive sixes in "6IXTY" league. pic.twitter.com/YGbGFZqzmc
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2022
आंद्रे रसेल ने शुरुआती चार छक्के Dominic Drakes की बॉल पर जड़े, बल्कि बाकी के दो छक्के Jon-Russ Jaggesar की बॉल पर जड़े. लगातार 6 छक्के जड़ने के बाद अगली बॉल पर उन्हें चौका भी जड़ा. अपनी पूरी पारी में उन्होंने 24 बॉल में 72 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इस पारी में रसेल का स्ट्राइक रेट 300 का रहा.
आपको बता दें कि 35 साल के आंद्रे रसेल की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है, अभी तक उन्होंने 418 टी20 मैच खेले हैं, इनमें 7057 रन बनाए हुए हैं. टी-20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल के नाम 566 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है.
अगर इस मैच की बात करें तो Trinbago Knight Riders ने 60 बॉल में 155 का स्कोर बनाया, जवाब में St Kitts and Nevis Patriots 152 रन बना पाई और 3 रनों से मुकाबला हार गई. बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 25 अगस्त को ही हुई थी. अभी तक इस टूर्नामेंट में 9 मैच हुए हैं, पूरे टूर्नामेंट में चौकों और छक्कों की बरसात हो रही है.