scorecardresearch
 

Shreyas Iyer vs BCCI: श्रेयस अय्यर को किसी सलाह की जरूरत नहीं, अंज‍िक्य रहाणे ने क्यों द‍िया ऐसा बयान? बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट पर कह दी ये बात

Ajinkya Rahane on Shreyas Iyer BCCI contract: बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके श्रेयस अय्यर अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे. अब अय्यर को रहाणे का साथ मिला है. रहाणे ने कहा कि अय्यर को किसी की भी सलाह की जरूरत जरूरत नहीं है. आख‍िर रहाणे ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement
X
Ajinkya Rahane-Shreyas Iyer
Ajinkya Rahane-Shreyas Iyer

Ajinkya Rahane on Shreyas Iyer BCCI contract: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंड‍िया (BCCI) ने हाल में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन जैसे कई स्टार ख‍िलाड़‍ियों को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट से बाहर कर दिया. 28 फरवरी को BCCI ने जो कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट जारी की उससे चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, श‍िखर धवन, युजवेंद्र चहल, दीपक हुडा जैसे ख‍िलाड़‍ियों को भी झटका लगा, क्योंकि इन सभी ख‍िलाड़‍ियों का नाम भी नदारद था. 

श्रेयस और ईशान को बाहर करने की वज‍ह यह बताई गई कि ये दोनों घरेलू क्रिकेट को एकदम तरजीह नहीं दे रहे हैं, BCCI और हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ की कई हिदायतों के बाद भी इन दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों ने इस चीज को हल्के में लिया. रणजी मैचों से दोनों ही ख‍िलाड़ी गायब रहे. 

बहरहाल, अब श्रेयस अय्यर BCCI के इस कदम के  बाद जागे हैं. अब वो 2 मार्च से अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए तम‍िलनाडु के ख‍िलाफ रणजी मुकाबले (Mumbai vs Tamil Nadu Ranji Trophy 1st Semi-final ) में खेलते हुए दिखेंगे. इस पूरे मसले पर मुंबई रणजी टीम के कप्तान और पूर्व में भारतीय टीम की भी कमान संभाल चुके अंज‍िक्य रहाणे का भी बयान आया है. रहाणे ने अय्यर को सपोर्ट किया है. 

रहाणे ने कहा कि श्रेयस को किसी भी सलाह की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कि बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से हटने के बाद श्रेयस पर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में इसका असर नहीं पड़ेगा. श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले अपने कप्तान का समर्थन मिला, जो उनके लिए काफी अहम रहेगा. रहाणे ने मजबूती से अय्यर का समर्थन किया.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kapil Dev On BCCI Central Contract: 'कुछ को तकलीफ होगी...', कपिल देव ने BCCI के फैसले का किया समर्थन, ईशान-श्रेयस को दी नसीहत

Iyer

रहाणे ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स में होने वाले सेमीफाइनल से पहले श्रेयस के बारे में कहा- वो एक अनुभवी खिलाड़ी है, वह जब भी मुंबई के लिए खेलने आये तो उनका योगदान शानदार रहा है. हम सेमीफाइनल के लिए उसे अपनी टीम में पाकर एक्साइटेड हैं. श्रेयस को तम‍िलनाडु के खिलाफ मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए किसी एक्सट्रा मोटिवेशन की जरूरत नहीं होगी. 

श्रेयस अय्यर बोले- मैं इंजर्ड, NCA ने कहा- आप ठीक हैं... 
श्रेयस अय्यर पीठ दर्द की शिकायत के बाद बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए, लेकिन नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) एनसीए की मेडिकल टीम ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बताया कि अय्यर को कोई फ्रेश इंजरी नहीं है, बल्लेबाज खेलने के लिए फिट है. पर असल बात यह है कि अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कैंप में देखा गया था, अय्यर आईपीएल में इस फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे. इससे BCCI नाराज हो गया. 

पृथ्वी शॉ पर रहाणे ने दिया अपडेट 
रहाणे ने पुष्टि की कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ उंगली की चोट से उबर गए हैं, इस चोट के कारण ही उनको क्वार्टरफाइनल में म‍िड‍िल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. शॉ ने चार मैचों में 64.83 के एवरेज से 389 रन बनाए हैं. 

Advertisement

रहाणे का रणजी मैचों में रहा है खराब रिकॉर्ड 
वहीं रहाणे जब मुंबई के लिए तम‍िलनाडु के ख‍िलाफ खेलने उतरेंगे तो उनका खुद का प्रदर्शन भी रडार पर होगा, क्योंकि उन्होंने 6 मैचों में 12.77 के एवरेज और एक अर्धशतक के साथ सिर्फ 115 रन बनाए हैं. 

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अंज‍िक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को 2022 की शुरुआत में हटा दिया गया था. इसके बाद टीम इंडिया के मैनेजमेंट की ओर से ये संकेत दिए गए कि इन दो सीन‍ियर्य प्लेयर्स की अब टीम में कोई जगह नहीं हैं. जबकि पुजारा ने बाद में उसी साल काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की कहानी लिखी, और WTC फाइनल खेलते हुए इस साल आख‍िरी बाद दिखे थे. 

वहीं 35 वर्षीय रहाणे ने 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल द‍िखाया, इसके बाद श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम में शानदार वापसी की. रहाणे को डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए के लिए टीम में चुना गया था. उन्होंने इस हारे हुए मैच में संघर्षपूर्ण अर्धशतक बनाया था. वेस्टइंडीज दौरे पर रहाणे उपकप्तान थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम से उनको बाहर कर दिया गया. 

Advertisement

अंज‍िक्य रहाणे का कर‍ियर 
85 टेस्ट, 5077 रन, 38.46 एवरेज 
90 वनडे , 2962 रन,     35.26 एवरेज 
20 टी20 इंटरनेशनल, 375 रन, 20.83 एवरेज 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement