scorecardresearch
 

127 के लेवरॉक के 10 साल बाद आया 140 किलो का रहकीम

उसने हालांकि अब तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उम्मीद है जल्द ही उसे वेस्टइंडीज टीम में शामिल कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
रहकीम कॉर्नवाल
रहकीम कॉर्नवाल

सबसे वजनदार क्रिकेटर की बात हो, तो कई भारी भरकरम क्रिकेटरों के चहेरे सामने आते हैं. उनमें से बरमूडा के ड्वेन लेवरॉक भारत के लिए अंजान नाम नहीं है. 2007 वर्ल्ड कप के दौरान इसी वजनदार लेवरॉक ने रॉबिन उथप्पा का एक यादगार कैच पकड़ा था. 127 किलोग्राम वाले लेवरॉक के बाद अब एक और वजनदार क्रिकेटर सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियों में है. उसने हालांकि अब तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उम्मीद है जल्द ही उसे वेस्टइंडीज टीम में शामिल कर लिया जाएगा.

 लेवरॉक 2007 वर्ल्ड कप में इसी कैच के बाद सुर्खियों में आए थे

200 सेंटीमीटर चौड़ा है यह कैरेबियन ऑल राउंडर

24 साल के इस क्रिकेटर का नाम रहकीम कॉर्नवाल है. 200 सेंटीमीटर चौड़े इस युवा ऑल राउंडर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की और से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 61 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. सेंट कीट्स के मैदान पर 6.6 फीट लंबे और 140 किलोग्राम के विशाल कद-काठी वाले रहकीम को  देख हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement

रहकीम ने 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं

हकीम ने अब तक 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. 46 पारियों में उन्होंने 23.04 की औसत से 1014 रन बनाए हैं, जबकि वे 125 विकेट भी ले चुके हैं. रहकीम ने हर 50 गेंद पर एक विकेट हासिल किया है. वहीं कॉर्नवाल ने लिस्ट ए क्रिकेट की 20 पारियां में 557 रन बनाए हैं और 20 विकेट भी निकाले हैं.

Advertisement
Advertisement