19 सितंबर से UAE में IPL 2020 का आगाज होने जा रहा है. IPL में पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रीतिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ बीच पर नजर आ रहे हैं.
Beach Mode 💙👨👩👧#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/NCcRPttqK7
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 7, 2020
कुछ फैन्स ने रोहित शर्मा की इस फोटो को पसंद किया जबकि कुछ ने इसका मजाक भी उड़ाया. फैन्स के मुताबिक इस फोटो में रोहित शर्मा का एक्सप्रेशन कुछ फनी लग रहा है.
Meme material 😂 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/rm4Uo9TScX
— TARUN REDDY VIRAT (@tarun_reddy409) September 8, 2020
आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. रोहित शर्मा उससे पहले जमकर जिम भी कर रहे हैं और रीतिका सजदेह भी उनका जमकर साथ दे रही हैं.