scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Big Bash League में खेलना चाहते हैं युवराज, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रहा मदद

Yuvraj Singh
  • 1/6

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह बिग बैश लीग (BBL) में खेलना चाहते हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) उनके लिए क्लब ढूंढने में मदद कर रहा है. अभी तक भारत का कोई भी खिलाड़ी बीबीएल में नहीं खेला है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सक्रिय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है.

Yuvraj Singh
  • 2/6

38 साल के युवराज ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस तरह से उनका विदेशी लीग में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. 
 

Yuvraj Singh
  • 3/6

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार युवराज के मैनेजर जेसन वॉर्न ने ने पुष्टि की कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर में दिलचस्पी रखने वाली फ्रेंचाइजी ढूंढने की कोशिश कर रहा है. वॉर्न ने सोमवार को कहा, ‘हम सीए के साथ मिलकर टीम तलाश रहे हैं.’

Advertisement
Yuvraj Singh
  • 4/6

वर्ल्ड कप 2011 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे युवराज ने 2017 के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 304 वनडे में 8701 रन बनाने के अलावा 111 विकेट भी लिये हैं. उन्होंने देश की तरफ से 40 टेस्ट और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं.

Yuvraj Singh
  • 5/6

रिपोर्ट के अनुसार हालांकि बीबीएल क्लब अभी युवराज में बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के अध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेल चुके शेन वॉटसन का मानना है कि बीबीएल में भारतीय खिलाड़ी का शामिल होना अविश्वसनीय होगा.

Yuvraj Singh
  • 6/6

वॉटसन ने कहा, ‘उनके लिए इस टूर्नामेंट में खेलना अविश्वसनीय होगा. यह आदर्श स्थिति है. भारत में कई विश्वस्तरीय टी-20 खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं तथा बिग बैश और दुनिया भर के अन्य टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इससे बड़ा अंतर पैदा होगा.’

Advertisement
Advertisement