scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

...जब युवराज ने कोच को वादा कर ठोके थे 358 रन, मचा था बवाल

...जब युवराज ने कोच को वादा कर ठोके थे 358 रन, मचा था बवाल
  • 1/6
युवराज सिंह क्रिकेट के चाहने वालों के लिए हीरो हैं लेकिन अपने कोच की नजर में वह एक लेजेंड हैं. युवराज को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले कोच सुखविंदर बावा मानते हैं कि एक दिन पहले क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सही मायने में लेजेंड हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा कमबैक (वापसी) किया है.
...जब युवराज ने कोच को वादा कर ठोके थे 358 रन, मचा था बवाल
  • 2/6
जब भी युवराज का नाम जेहन में आता है तो स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगाए गए छह छक्के याद आ जाते हैं. कोच के मुताबिक युवी की कई ऐसी परियां हैं जो बेमिसाल रहीं लेकिन कूच बिहार ट्रॉफी में खेली गई 358 रनों की पारी और युवी का लाहौर में टेस्ट शतक उनके लिए सभी पारियों से ऊपर हैं.
...जब युवराज ने कोच को वादा कर ठोके थे 358 रन, मचा था बवाल
  • 3/6
कोच ने कहा, 'उसने बहुत बड़ी-बड़ी पारियां खेलीं, लेकिन मैं एक पारी का जिक्र करूंगा. एमएस धोनी फिल्म में भी उस पारी का जिक्र है. उसने मुझसे वादा करके अकेले 358 रन बनाए थे. मैं उस समय पंजाब की टीम का कोच था. चार दिवसीय मैच जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में हो रहा था.' हालांकि, इस पारी को लेकर बवाल मच गया था.
Advertisement
...जब युवराज ने कोच को वादा कर ठोके थे 358 रन, मचा था बवाल
  • 4/6
उन्होंने कहा, 'इस मैच में उसने ढाई दिन बल्लेबाजी की, उसमें से डेढ़ दिन मैं साइट स्क्रीन के पास खड़ा होकर उसे समझता रहा कि खेलता रहे. ऊंचा नहीं मारे. मेरी नजर में वो पारी उसकी सबसे बेहतरीन पारी है. इसके अलावा उसका लाहौर में पाकिस्तान में टेस्ट शतक. इत्तेफाक की बात है कि मैं वहां भी था. मुझे यह दो पारियां बहुत पसंद हैं.'
...जब युवराज ने कोच को वादा कर ठोके थे 358 रन, मचा था बवाल
  • 5/6
युवराज के 358 रन पर मचा था बवाल!

जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में युवी की कूच बिहार ट्रॉफी फाइनल (दिसंबर 1999) में खेली गई 358 रनों की पारी को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल, यह अंडर 19 का मैच था और युवराज दिखने में बाकी खिलाड़ियों से लंबे चौड़े थे. इसलिए ऐसा लगता था कि वो अन्य खिलाड़ियों से उम्र में बड़े हैं. उस दौरान स्थानीय अखबारों में भी यह कयास छप गए थे कि युवराज ओवर एज होने के कारण इतनी बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे.
...जब युवराज ने कोच को वादा कर ठोके थे 358 रन, मचा था बवाल
  • 6/6
बाउंड्री से बटोरे थे 196 रन

यह मैच बिहार अंडर 19 और पंजाब अंडर 19 के बीच खेला गया था. 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 1999 के बीच खेले गए चार दिवसीय मैच में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने युवराज के 358 रन और वी महाजन की 204 रन मदद से 839 रन बनाए थे. इसके बाद यह मैच ड्रॉ हो गया था और सीरीज में पंजाब की जीत हुई  थी. युवराज ने 579 गेंदों में खेली गई 358 रनों की पारी में 40 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 196 रन बाउंड्री से प्राप्त किए थे. युवराज को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
Advertisement
Advertisement