scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कोहली के लिए इस कंपनी ने बनाए स्पेशल जूते, दुनिया में हैं सिर्फ 150 पीस

कोहली के लिए इस कंपनी ने बनाए स्पेशल जूते, दुनिया में हैं सिर्फ 150 पीस
  • 1/6
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा ने विशेष जूते तैयार किए हैं. कप्तान कोहली इन्हीं जूतों के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में जलवा बिखेरने के लिए इंग्लैंड के मैदानों पर उतरेंगे.
कोहली के लिए इस कंपनी ने बनाए स्पेशल जूते, दुनिया में हैं सिर्फ 150 पीस
  • 2/6
मंगलवार को जारी किए एक वीडियो में कोहली इन जूतों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. कंपनी ने इन विशेष जूतों को वन-8 नाम दिया है. विराट 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप में गोल्ड स्पाइक वाले यह जूते पहनेंगे.
कोहली के लिए इस कंपनी ने बनाए स्पेशल जूते, दुनिया में हैं सिर्फ 150 पीस
  • 3/6
इस घोषणा पर कोहली ने कहा, 'मैं अपने प्यूमा परिवार से यह विशेष सम्मान पाकर बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं. हमें बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भाग लेना है, मैं प्यूमा के गोल्डन जूते पहनकर मैदान में उतरने के लिए उत्सुक हूं. मुझे हमेशा से सफेद और गोल्ड पसंद आया है और यह डिजाइन मेरी शर्तों और स्टाइल के मुताबिक ही है.'

Advertisement
कोहली के लिए इस कंपनी ने बनाए स्पेशल जूते, दुनिया में हैं सिर्फ 150 पीस
  • 4/6
विराट को दिए गए जूते सफेद और गोल्डन रंग के हैं. इसमें प्यूमा स्पाइक 19.1 में मौजूद है. बता दें कि स्पेशल एडिशन के जूते हैं. कंपनी ने इस प्रकार के सिर्फ 150 पीस जूते ही बनाए हैं. पूरी दुनिया में सिर्फ 150 लोग ही इसे पहन सकेंगे.
कोहली के लिए इस कंपनी ने बनाए स्पेशल जूते, दुनिया में हैं सिर्फ 150 पीस
  • 5/6
बता दें कि बुधवार की सुबह टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. इससे पहले दो वर्ल्ड कप में खेल चुके कोहली ने कहा कि उनके लिए आराम का कोई समय नहीं है क्योंकि उन्हें शुरू में ही चार कड़े मैच खेलने हैं.
कोहली के लिए इस कंपनी ने बनाए स्पेशल जूते, दुनिया में हैं सिर्फ 150 पीस
  • 6/6
वर्ल्ड कप में 1992 के बाद पहली बार राउंड रोबिन प्रारूप अपनाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक टीम हर टीम से भिड़ेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को अभियान शुरू करने के बाद भारत नौ जून को आस्ट्रेलिया, 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा.

Advertisement
Advertisement