चंद्रयान-3 फिलहाल पृथ्वी के चक्कर काट रहा है. मंगलवार (25 जुलाई) को पांचवें मैनूवर के बाद, यह आखिरी कक्षा में पहुंच गया. ISRO की मानें तो चंद्रयान-3 के 1लाख 27 हजार 609 किलोमीटर x 236 km ऑर्बिट में पहुंचने की उम्मीद है.