scorecardresearch
 

बीजिंग ने प्रदूषण को कैसे हराया... चीन ने दिल्ली के लिए शेयर की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

दिल्ली में स्मॉग से हाहाकार (AQI 447) मचा है, जबकि बीजिंग की हवा साफ (AQI 67) है. चीनी दूतावास ने मदद ऑफर दिया है. बीजिंग का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड शेयर किया है. साथ ही क्षेत्रीय समन्वय से प्रदूषण को हराने की व्यवस्था के बारे में बताया.

Advertisement
X
बीजिंग पहले कैसा दिखता था और अब कैसा. (Photo: X/@ChinaSpox_India)
बीजिंग पहले कैसा दिखता था और अब कैसा. (Photo: X/@ChinaSpox_India)

दिल्ली में इस समय घना स्मॉग छाया हुआ है. हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. 15 दिसंबर को दिल्ली का AQI 447 तक दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, चीन की राजधानी बीजिंग, जो कभी दुनिया की स्मॉग कैपिटल कहलाती थी, अब काफी साफ हवा में सांस ले रही है – उसी दिन बीजिंग का AQI सिर्फ 67 था.

इस बीच, भारत में चीनी दूतावास ने दिल्ली की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने सोशल मीडिया X पर एक सीरीज शुरू की है, जिसमें बीजिंग ने प्रदूषण से कैसे लड़ाई जीती, इसका स्टेप-बाय-स्टेप गाइड शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दो महीने से हवा में जहर, घटते-बढ़ते रहे Grap के लेवल... आखिर पॉल्यूशन से जंग में कहां चूक रही दिल्ली?

यू जिंग ने लिखा कि चीन और भारत दोनों तेज शहरीकरण के बीच वायु प्रदूषण की चुनौती से गुजरे हैं. चुनौती जटिल है, लेकिन पिछले एक दशक में चीन के लगातार प्रयासों से काफी सुधार हुआ है. उन्होंने बीजिंग के पहले और बाद के फोटो शेयर किए, जो प्रदूषण कम होने की कहानी बयां करते हैं.

delhi pollution beijing china

बीजिंग ने प्रदूषण कम करने के मुख्य कदम

चीनी दूतावास ने सबसे पहले वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर फोकस किया...

Advertisement
  • सख्त उत्सर्जन मानक: चीन ने 'चाइना 6' मानक अपनाए, जो यूरो-6 के बराबर हैं. पुराने ज्यादा प्रदूषण करने वाले वाहनों को धीरे-धीरे हटाया गया.
  • कारों की संख्या नियंत्रित: लाइसेंस प्लेट लॉटरी सिस्टम और ऑड-ईवन नियम लागू किए. कुछ दिन ऑड नंबर, कुछ दिन ईवन नंबर वाली गाड़ियां चलती हैं.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट: मेट्रो और बस नेटवर्क का बड़ा विस्तार किया. इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाया.
  • क्षेत्रीय समन्वय: बीजिंग अकेला नहीं लड़ा – पड़ोसी क्षेत्रों (तियानजिन-हेबेई) के साथ मिलकर नीतियां बनाईं, ताकि प्रदूषण एक जगह से दूसरी जगह न फैले.

यह भी पढ़ें: ट्रंप जिस देश पर हमले की तैयारी में उसे हथियार बेचते हैं रूस-चीन! क्या और भी देश कूदेंगे जंग में

इसके अलावा औद्योगिक पुनर्गठन किया – कोयले पर निर्भर फैक्टरियां बंद या शिफ्ट कीं, क्लीन एनर्जी अपनाई. 2013 में चीन ने 'प्रदूषण पर युद्ध' घोषित किया और बड़े निवेश किए. बीजिंग में अब साल में ज्यादा 'ब्लू स्काई' दिन हैं.

delhi pollution beijing china

दिल्ली में स्थिति और क्या सीख सकते हैं?

दिल्ली में हर सर्दी यही कहानी – दिवाली के बाद स्मॉग, सांस की बीमारियां बढ़ना. भारत ने BS-VI मानक लागू किए (2020 से), लेकिन पुराने वाहनों का प्रवेश रोकने में देरी हुई. इस हफ्ते ही नॉन-BS-VI गाड़ियों पर बैन लगा. ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) चल रहा है, लेकिन पड़ोसी राज्यों से पराली जलना और क्षेत्रीय समन्वय की कमी बड़ी समस्या है.

Advertisement

विशेषज्ञ कहते हैं कि बीजिंग का मॉडल अपनाया जा सकता है – सख्त नियम, क्षेत्रीय सहयोग और लंबे समय की योजना. चीनी दूतावास की यह पहल दोनों देशों के बीच पर्यावरण सहयोग का संकेत है. यू जिंग ने कहा कि आने वाले दिनों में और स्टेप्स शेयर करेंगे. साफ आसमान की यात्रा में साथ चलें. यह गाइड दिल्ली और पूरे उत्तर भारत के लिए उम्मीद की किरण है, अगर सही तरीके से लागू किया जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement