दुनिया के मशहूर फ्यूचरिस्ट और पूर्व गूगल इंजीनियर रेमंड कुर्जवील ने कहा है कि सिर्फ 4 साल बाद, यानी 2029 तक, इंसान लॉन्गेविटी एस्केप वेलोसिटी हासिल कर लेगा. इसका मतलब? हर साल मेडिकल तकनीक हमारी जिंदगी को एक साल से ज्यादा बढ़ा देगी – यानी समय हमें वापस मिलेगा.
अभी हम हर साल 1 साल बूढ़े होते हैं. लेकिन 2029 के बाद साइंस इतनी तेज होगी कि हर साल हमारी जीवन प्रत्याशा 1 साल से ज्यादा बढ़ेगी. आप 1 साल जीते, लेकिन नई तकनीक आपको 1 साल 2 महीने की अतिरिक्त जिंदगी दे देती है. नतीजा? आपने 2 महीने कमाए. कुर्जवील कहते हैं कि 2029 के बाद आप 1 साल से ज्यादा वापस पाएंगे. समय में पीछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: इंसान की उम्र 150 साल हो जाएगी!... चीन के वैज्ञानिक बना रहे एंटी-एजिंग दवा
जैविक रूप से हम उम्र के उल्टे चलेंगे – मौत से हमेशा आगे भागते रहेंगे. यह फैंटसी नहीं, गणित है. कुर्जवील का कहना है कि जैसे रॉकेट अंतरिक्ष में भागने की स्पीड पकड़ता है, वैसे ही हम मौत से भाग निकलेंगे.
कुर्जवील बताते हैं कि सब कुछ तेजी से बदल रहा है...

2018 में कुर्जवील ने कहा था कि 10-12 साल में यह होगा – अब 2029 साफ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: तीन पैर-एक आंख वाला शेर कैसे करता है शिकार, 11 साल के जैकब की कहानी
ये बड़े सवाल है...
कुछ वैज्ञानिक कहते हैं – अभी दूर है ये होने में, लेकिन कुर्जवील बोले – 5 साल में उम्र पीछे चलेगी. यह खबर हमें सोचने पर मजबूर करती है – क्या आप तैयार हैं सैकड़ों साल जीने के लिए? विज्ञान हमें अमरता दे सकता है, लेकिन क्या हम तैयार हैं?