scorecardresearch
 
Advertisement

Diwali 2021 Muhurat : दीपावली के ल‍िए शुभ मुहूर्त क्या है और क‍िस तरह से करें पूजन सामग्री का इंतजाम, जान‍िए

Diwali 2021 Muhurat : दीपावली के ल‍िए शुभ मुहूर्त क्या है और क‍िस तरह से करें पूजन सामग्री का इंतजाम, जान‍िए

हर बार के मुकाबले इस बार की द‍िवाली आपके ल‍िए क्या कुछ रहने वाली है कुछ ज्यादा खास. पंड‍ित राजकुमार शास्त्री के अनुसार, जैसी शुभ दीपावली है, ऐसी कभी नहीं आई. इसके पीछे कारण है त्रिपुष्कर नाम का योग. त्रिपुष्कर योग का मतलब है जो तीन गुना फल देने वाला है. पंचांग में तुला राश‍ि पर सूर्य, बुध और मंगल की युत‍ि एक साथ है, ज‍िससे दो योग बन रहे हैं. मंगल और बुध कह युत‍ि से धन योग बनता है, सूर्य और बुध की युत‍ि से बुधार्द्ध योग बनता है. ये दो योग सभी के ल‍िए आर्थ‍िक रूप से उन्नत‍ि लेकर आ रहे हैं. आगे जान‍िए क‍ि इस बार दीपावली के ल‍िए शुभ मुहूर्त क्या है और क‍िस तरह से पूजन सामग्री का इंतजाम करें.

Diwali is the festival of lights and is one of the most popular festivals of Hinduism. Diwali symbolizes the spiritual victory of light over darkness, good over evil, and knowledge over ignorance. Know the Puja muhurat by Pandit Rajkumar Shashtri.

Advertisement
Advertisement