मनुष्य जीवन में तीन तरह की तृष्णाओं से घिरा रहता है- धन तृष्णा, संतान तृष्णा और यश तृष्णा. आज ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आपको बताएंगे कि कैसे आप जीवन में मान-सम्मान और यश प्राप्त कर सकते हैं. समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होती है एक बर्तन में करीब एक किलो पानी ले लें उसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गुड़, हल्दी, शहद, शक्कर, मुलेठी, पीले फूल, सरसों डाल दें और करीब 3 घंटे बाद जल को छान ले और स्नान वाले पानी में मिला कर नहाएं. इसके अलावा और क्या उपाय करें, जानिए.