scorecardresearch
 

आख‍िरी मंगलवार को जरूर करें ये 5 काम, पूरी होगी हर मनोकामना

बजरंगबली को भगवान श‍िव का ही रूप माना जाता है. ऐसे में सावन के आख‍िरी मंगलवार को करें ये 5 काम. पूरी होंगी मनोकामनाएं... 

Advertisement
X
हनुमान जी
हनुमान जी

बजरंगबली को भगवान श‍िव का ही रूप माना जाता है. इसलिए सावन में हनुमान जी की पूजा का भी बेहद महत्व है. खासतौर से सावन के आख‍िरी मंगलवार को ये 5 काम करने से न केवल जीवन में सुख शांति आती है, बल्क‍ि घर में समृद्ध‍ि भी आती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

मंगलवार को ही क्यों होती है हनुमान जी की पूजा, जानिये, क्या होता है लाभ...

1. बजरंगबली को गाय के घी से बना चूरमा चढ़ाएं.

2. चमेली का तेल और चोला चढ़ाएं और घी का दीप जलाएं.

जानें हनुमान जयंती पर कैसे करें बजरंगबली को प्रसन्न

3. पारे से बने हनुमान जी की मूर्ति को घर में स्थापित करें.

4. गुलाब की माला चढ़ाएं और केवड़े का इत्र कंधों पर डालें.

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को चढ़ाएं खजूर

Advertisement

5. बरगद के 11 पत्तों पर चंदन से श्री राम का नाम लिखें और उसकी माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें.

इन 5 कामों के करते ही आपका सौभाग्य खुलेगा और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

 

Advertisement
Advertisement