Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो चुकी है और समापन 17 अप्रैल रामनवमी के दिन होगा. सालभर में कुल 4 नवरात्रि आती हैं जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का महत्व काफी ज्यादा होता है. हिंदू धर्म में किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पहले कलश स्थापना की जाती है.
नवरात्रि में दुर्गा की घटस्थापना या कलश स्थापना के बाद देवी मां की चौकी स्थापित की जाती है तथा 9 दिनों तक इन देवियों का पूजन-अर्चन किया जाता है. मां दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश की पूजा की जाती है. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है. चलिए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में राशिनुसार मां दुर्गा को क्या अर्पित करें.
1. मेष
मेष राशि का स्वामी होता है मंगल. इसलिए, नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा की पूजा करें और साथ ही उन्हें लाल रंग के फल अर्पित करें जैसे- सेब और अनार. साथ ही दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
2. वृषभ
वृषभ राशि वाले नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की आरती करें. उसके बाद पेठे का भोग लगाएं. इससे माता रानी की विशेष कृपा बनी रहेगी.
3. मिथुन
मिथुन राशि वाले नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा को हरे रंग के फलों का भोग लगाएं जैसे अंगूर. साथ ही माता रानी को लाल चुनरी अर्पित करें और श्रृंगार का सामान अर्पित करें.
4. कर्क
कर्क वाले मां दुर्गा का पूजन करें और मां दुर्गा की आरती करें. उसके बाद मां दुर्गा को सफेद मिठाई का भोग लगाएं जैसे- नारियल और पेठे.
5. सिंह
सिंह राशि वाले नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करें. साथ ही मां दुर्गा को लाल फल अर्पित करें.
6. कन्या
कन्या राशि वाले नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की उपासना करें और आरती करें. माता रानी को हरे रंग के फलों का भोग लगाएं.
7. तुला
तुला राशि वाले नवरात्रि के नौ दिन दुर्गासप्तशती का पाठ करें. साथ ही मां दुर्गा तो सफेद रंग की चीदें जैसे खीर का भोग लगाएं.
8. वृश्चिक
वृश्चिक वाले नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करें. साथ ही लाल रंग की चुड़ी और श्रृंगार की चीजें अर्पित करें.
9. धनु
धनु वाले नवरात्रि में मां दुर्गा को पीले रंग की मिठाई और पीले रंग के फलों का भोग लगाएं.
10. मकर
मकर वाले नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं.
11. कुंभ
कुंभ वाले नवरात्रि में मां दुर्गा को सफेद मिठाई का भोग लगाएं जैसे पेठे, खीर.
12. मीन
मीन वाले नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा को चुनरी और नारियल अर्पित करें. साथ ही पीले रंग की मिठाई अर्पित करें.