मां काली की उपासना करने वाले भक्तों का इस दुनिया में कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता. मां काली की कृपा के आगे किसी शैतान का जोर नहीं चलता क्योंकि मां काली शक्ति स्वरूपा हैं इसलिए अगर आप खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. तो चलिए अब हम आपको बताते हैं खुद को सुरक्षित रखने के विशेष प्रयोग जिनको करके आप मां काली से अभयदान का वरदान पा सकते हैं....
खुद को सुरक्षित रखने का विशेष प्रयोग-
काले तिल की ढेरी पर मां काली का चित्र या मूर्ति स्थापित करें.
उनके सामने दीपक और गुग्गल की धूप जलाएं.
मां को अपनी आयु के बराबर लौंग अर्पित करें.
साथ में एक छेद वाला ताम्बे का सिक्का भी अर्पित करें.
मां के समक्ष 'क्रीं ह्रीं काली ह्रीं क्रीं स्वाहा' का 27 माला जाप करें.
फिर छेद वाला ताम्बे का सिक्का लाल धागे में डालकर गले में पहनें.
इससे आप हर प्रकार के तंत्र-मंत्र, दुर्घटना और ग्रह बाधा से बचेंगे.
मान्यता है कि मां काली की उपासना से शत्रुयों का नाश होता है लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शत्रु को शांत करने के लिए ही मां काली की उपासना करें. अगर आप विरोधी या किसी शत्रु से परेशान हैं तो उस समस्या से बचने के लिए ये उपाय करिए-
लाल वस्त्र धारण करके लाल आसन पर बैठें.
मां काली के समक्ष दीपक और गुग्गल की धूप जलाएं.
मां को प्रसाद में पेड़े और लौंग अर्पित करें.
इसके बाद 'ऊं क्रीं कालिकायै नमः' का 11 माला जाप करें.
शत्रु और मुकदमे से मुक्ति की प्रार्थना करें.
मंत्र जाप के बाद 15 मिनट तक जल का स्पर्श ना करें.
ये प्रयोग लगातार 27 रातों तक करें.
इन प्रयोगों के जरिए आप मां काली की कृपा के पात्र बन सकते हैं. मां काली का आशीर्वाद पाने के बाद आपको किसी प्रकार का कोई भय नहीं सताएगा.