1- मेष राशि
आज के दिन आप कर्ज से जुड़ा कोई अहम निर्णय ले सकते हैं. हो सकता है कि किसी पुराने कर्ज़ की एक मुश्त लंबी किश्त आप चुका पाएं. वहीं, शिक्षा या शैक्षणिक संस्थान से जुड़ा कोई अहम फ़ैसला आपके जीवन को आज के दिन प्रभावित करेगा.
2- वृषभ राशि
विदेश से जुड़ी कई बातों पर आपका ध्यान जाएगा. आप में से कई लोग अपने करियर को लेकर अहम फ़ैसले लेंगे और दूरदर्शिता आपकी काम आएगी. आज के दिन आप भविष्य से जुड़ी प्लानिंग की स्ट्रैटजी बना पाएंगे.
3- मिथुन राशि
आज के दिन पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी संबंध घनिष्ठ होंगे. मन में आप एक अलग उमंग और उत्साह महसूस करेंगे. पुरानी मित्रता को घनिष्ठ करने के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. आप दोस्तों के साथ समय बिताने का अच्छा प्लान बना सकते हैं.
4- कर्क राशि
कर्ज़ से जुड़े किसी मामले में आपको कुछ चिंता महसूस होगी. हो सकता है आपने किसी से आर्थिक मदद या नौकरी की उम्मीद की हो लेकिन आज के दिन किसी भी प्रकार की सहायता मिली नजर नहीं आ रही है. आपको धैर्य बनाए रखने की जरूरत है.
लव राशिफल 25 मई 2020: सिंह राशि वालों के रिश्ते में रहेगा प्यार, इनके संबंधों में आएगी दरार
5- सिंह राशि
जीवन के नए सफ़र की शुरुआत करना चाह रहे हैं लेकिन आपको किसी का भी सहयोग नहीं मिल रहा है. बेझिझक होकर अपने जीवन के नए सफर के नए पड़ाव की शुरुआत करें. समय बीतने के साथ ही आप लोगों से जुड़ते जाएंगे. आपका कारवां अच्छे तरीके से आगे बढ़ेगा.
6- कन्या राशि
सब कुछ होते हुए भी आपको कुछ चीज़ों से असंतुष्टि महसूस होगी. इस समय किसी भी प्रकार के निर्णय ना लें. अधूरे कार्य पूरे नहीं होने की वजह से आज के दिन आपको थोड़ी असंतुष्टि महसूस होगी. स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहने की जरूरत है.
7- तुला राशि
आज के दिन आपको भविष्य से जुड़ा कोई प्रस्ताव मिल सकता है. ये प्रस्ताव आपकी नौकरी या विवाह के पक्ष में हो सकता है. आपकी पर्सनल लाइफ को लेकर जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें.
8- वृश्चिक राशि
आज के दिन आध्यात्मिक चीज़ों पर आपका विश्वास बढ़ेगा. आपके लिए आज का दिन भविष्य का कोई अच्छा रास्ता तय करेगा. आप में से कई लोग नई संस्थान से जुड़ने का निर्णय ले सकते हैं. परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा.
आर्थिक राशिफल 25 मई 2020: कर्क राशि वालों के बढ़ेंगे खर्च, धनु राशि के लोगों को होगा धन लाभ
9- धनु राशि
आज के दिन आपको सावधान रहने की जरूरत है. वाहन या मशीनरी के प्रयोग से नुकसान भी हो सकता है. आज के दिन आपको मानसिक तनाव घेरकर रखेगा. लेकिन इन सबके बावजूद आप अपने आपको स्थिरता के साथ आगे बढ़ा पाएंगे.
10- मकर राशि
आज के दिन आप बहुत ज़्यादा अकेलापन महसूस करेंगे और मन में मायूसी रहेगी. आज के दिन आपकी कोई महत्वपूर्ण चीज आपसे दूर हो सकती है या खो सकती है. जिससे मन में तनाव रहेगा.
11- कुम्भ राशि
आज के दिन आपके जीवन में बदलाव की स्थिति बन सकती है. आप में से कई लोग जीवन के एक नए पड़ाव की शुरुआत करेंगे. यह नया बदलाव आपके जीवन में खुशहाली लेकर आएगा. बहुत ख़ूबसूरत तरीके से आप अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे.
करियर राशिफल 25 मई 2020: वृषभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में होगा लाभ, जानें कितने लकी हैं आप
12- मीन राशि
आज के दिन आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी जिससे मन में नई उमंग और खुशी महसूस होगी. हो सकता है कि आपको यह ख़बर ईमेल या मैसेज के जरिए मिले. धन लाभ के लिए भी आज का दिन अच्छा है.