scorecardresearch
 

आखिरकार कौन है ये भगवान शिव के गण, जानते हैं उनका रहस्य

भगवान शिव के साथ रहते है उनके गण. उनके सबसे करीब बताए जाते है ये गण. लेकिन क्या है इनका इतिहास? क्यों शिव उन्हें अपना सबसे करीबी मानते हैं?

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाशिवरात्रि के दिन हम भगवान भोले की तो पूजा करते ही हैं, लेकिन आपने कभी सोचा है कि भगवान शिव के साथ हमेशा गण भी रहते हैं. आखिर कौन है ये गण? क्या है इनका महत्व? चलिए आज देते है आपके इन प्रश्नों का जवाब और समझते हैं गणों की माया-

भगवान शिव के गणों का कई अलग-अलग तरीके से वर्णन किया गया है. कोई उन्हें शिव का मित्र बताता है तो कोई उनका रक्षक. असलियत में गण महादेव के मित्र भी हैं और रक्षक भी. वे उनके सखा भी है और साथी भी. पुराणों में शिव के प्रमुख गण है- भैरव, वीरभद्र, मणिभद्र, चंदिस, नंदी, जय, विजय और आदि. ऐसी मान्यता है कि ये गण मनुष्य से अलग थे और किसी दूसरी दुनिया से आए थे. इनके शरीर में हड्डियां नहीं होती थी और आकार विचित्र सा होता था. ये गण भाषा भी इंसानों जैसी नहीं बोलते थे और बस शोर करते थे. इसके चलते सभी लोग उन्हें सनकी कहते थे, लेकिन सिर्फ भोलेनाथ थे जो उनके उस शोर को समझते और उनको अपना हितैषी मानते.

Advertisement

ऐसी मान्यता है कि शिव 15000 साल पहले मानसरोवर आए थे. मानसरोवर को टेथीस समुद्र का एक अवशेष के रूप में जाना जाता है और ऐसा माना जाता  है कि मानव सभ्यता की शुरुआत उस समय हुई थी. वर्तमान में वो समुद्र अब एक झील में बदल चुका है.

गजपति या गणपति?

कभी आपने सोचा है कि हम भगवान गणेश को गणपति क्यों बोलते हैं और गजपति क्यों नही? हम सब इस बात से अवगत हैं कि गणेश जी को हाथी का सर लगाया गया था. बता दें, एक बार जब माता पार्वती स्नान कर रहीं थीं तब उन्होंने गणेश को बोला था कि वे किसी को भी कक्ष के भीतर ना आने दे. गणेश ने उनकी आज्ञा का पालन किया और किसी को भी अंदर आने नहीं दिया. लेकिन तभी महादेव माता पार्वती से मिलने आए. लेकिन बालक गणेश ने उन्हें भी आने से रोक दिया क्योंकि वे अवगत थे ही नहीं कि ये उनके पिता हैं. इस बात से क्रोधित होकर भगवान शिव ने गणेश का सर धर से अलग कर दिया. बाद में जब महादेव को अपनी भूल का अहसास हुआ तो उन्होंने एक हाथी का सर उनको लगा दिया.

ये तो हुई कथा की बात, लेकिन सवाल ये हैं कि हम गणेश को गणपति क्यों कहते हैं और गजपति क्यों नहीं. वैसे अगर गणेश जी को हाथी का सर लगाया गया था, तो हमें तो उन्हें गजपति कहना चाहिए, लेकिन हम उन्हें गणपति कहकर संबोधित करते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि भगवान शिव ने जिस हाथी का सर गणेश को लगाया था वो स्वयं एक गण था. जी हां, भोलेनाथ ने अपने एक गण का सर निकालकर गणेश को लगा दिया था. इसलिए हम उन्हें गणपति कहते हैं गजपति नहीं.

Advertisement

वैसे बता दें पिशाच, दैत्य, दानव, और भूत भी भोलेनाथ के गण है और हमेशा उनके समीप रहते हैं.

Advertisement
Advertisement