scorecardresearch
 

Ganesha Mantra: भगवान गणेश के 5 शक्तिशाली मंत्र, घर की दरिद्रता का करेंगे नाश

Lord Ganesha Mantra: शास्त्रों के अनुसार, भगवान गणेश के चमत्कारी मंत्र "वक्रतुण्डाय हुं" के जाप से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मंगलमूर्ति गणेश का दिव्य मंत्र सबसे शुभ है.

Advertisement
X
घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के कुछ नियम भी होते हैं.
घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के कुछ नियम भी होते हैं.

Lord Ganesha Mantra: भगवान गणेश के अनेकों मंत्र हैं, जिनका आह्वान हम सभी शुभ कार्यों के आरंभ में करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जाप से घर में शुभता निवास करती है. इस दिव्य मंत्र के जाप से आपके जीवन सुख, समृद्धि और संपन्नता का आगमन होने लगेगा. विघ्नहर्ता गणेश आपके सुख की राह में आने वाले हर विघ्न को दूर कर देंगे. अगर आपको भी अपने घर में नकारात्मक शक्तियों का आभास होता है और जीवन में सुकून की कमी महसूस होती है तो गौरी नंदन के इस महामंत्र में इसका उपाय छिपा है.

घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश करेगा ये गणेश मंत्र
शास्त्रों के अनुसार, भगवान गणेश के चमत्कारी मंत्र "वक्रतुण्डाय हुं" के जाप से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मंगलमूर्ति गणेश का दिव्य मंत्र सबसे शुभ है. इसके जाप करने से जीवन में संपूर्ण आनंद की प्राप्ति होती है. यकीनन आपके घर का वातावरण सकारात्मक होने लगेगा. गणपति कृपा से घर में सुख, शांति और खुशहाली की बढ़त होगी.

भगवान गणेश के ये मंत्र भी चमत्कारी
1. विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लंबोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।

2. अमेयाय च हेरंब परशुधारकाय ते।
मूषक वाहनायैव विश्वेशाय नमो नमः।।

3. एकदंताय शुद्धाय सुमुखाय नमो नमः।
प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने।।

4. एकदंताय विद्‍महे, वक्रतुंडाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात।।

गणेश जी की स्थापना के नियम
घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने के कुछ नियम भी होते हैं. घर में गणपति की बहुत सारी मूर्तियां न रखें. पूजा स्थान पर एक साथ गणेश जी की तीन मूर्तियां कभी भी न रखें. गणेश जी की वही प्रतिमा घर में स्थापित करें, जिसमें उनकी सूंढ बाईं तरफ हो. ध्यान रहें कि मूर्ति की ऊंचाई बारह अंगुल से ज्यादा न हो. घर में स्थापना के लिए पीत वर्ण के गणपति सर्वोत्तम माने जाते हैं. गणेश जी को कभी भी तुलसी दल अर्पित न करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement