मेष (Aries Horoscope): परिवार वालों से अपने मन की बात कह दें, किसी बात को लेकर लोगों से उलझें नहीं, भाग्य काम में साथ देगा, समस्या का समाधान करने की कोशिश करें सफलता मिलेगी, जमीन संबंधी झगड़े का निपटारा होगा. शुभ रंग- गोल्डन, उपाय- किसी गरीब को फल का दान करें. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.