scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 30 अप्रैल 2025: वृश्चिक वालों को नौकरी में मिल सकती है खुशखबरी, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Tarot horoscope 30 अप्रैल 2025: जिससे तत्काल बाहर आना नामुमकिन सा लग रहा है. आपके आसपास के लोगों ने आपको दिगभ्रमित कर सकते है.  सही और गलत का फैसला लेने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. मन में डर और असंतोष बढ़ता जा रहा है. अपने  डर पर काबू पाने का प्रयास करें.

Advertisement
X
आज का टैरो राशिफल
आज का टैरो राशिफल

तुला (Libra):-
Cards:- The World

पूरी दुनिया घूमने की इच्छा पूरी करने की संभावना बनती नजर आ रही हैं. जल्द ही ऐसी किसी नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. जिसमें आपको अलग अलग स्थान की यात्राएं करना पड़ सकती हैं. इन यात्राओं में अलग अलग अनुभव प्राप्त हो सकेंगे. लंबे समय से अटके हुए कार्यों में तेजी आ सकती हैं. कुछ नए कार्यों की शुरुआत भी हो सकती हैं. किसी बड़े व्यक्ति की सलाह से कुछ अलग अलग व्यवसायों के बारे में जानकारी भी एकत्र कर सकते हैं. कुछ नए बदलाव कार्य क्षेत्र में आते नजर आएंगे.  जिनमें कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते है. जीवनसाथी के साथ किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है. लंबे समय बाद किसी नन्हें मेहमान की किलकारियों से घर गूंजता दिखेगा. ईश्वर  आपको आपकी प्रार्थनाओं का अच्छा परिणाम दे सकते हैं. विवाह पृष्ठ भी आ सकते है. नौकरी में पदोन्नति आपको काफी उत्साहित कर सकती है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पूर्व में किसी बड़े बीमारी से ग्रस्त चले आ रहे थे. लंबे इलाज के बाद अब राहत महसूस कर सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर बनी परेशानी खत्म हो सकती है. फिजूलखर्ची की आदत पर थोड़ा नियंत्रण रखेंगे. 

रिश्ते: भाभी के मायके की किसी विवाह में शामिल होने से उत्साहित हैं. भाभी की बहन से मित्रता हो सकती हैं.

-----

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :- Eight of swords 

अपनी सोच पर कभी भी दूसरे को हावी न होने दें. सामने वाले पर विश्वास कीजिए,अति विश्वास नहीं. हो सकता हैं कि जीवनसाथी की बातों में आकर कुछ ऐसे कागजों को बिना पढ़े या समझे हस्ताक्षर कर दें. जो आगे आपके लिए बड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता हैं. अभी किसी ऐसी चिंता में खुद को घिरा हुआ पा रहे है. जिससे तत्काल बाहर आना नामुमकिन सा लग रहा है. आपके आसपास के लोगों ने आपको दिगभ्रमित कर सकते है.  सही और गलत का फैसला लेने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. मन में डर और असंतोष बढ़ता जा रहा है. अपने  डर पर काबू पाने का प्रयास करें. मन में हिम्मत और साहस को बढ़ाने का प्रयास करें. आंखों पर बंधी पट्टी को खोलने का प्रयास कर बाहर निकलने का प्रयास करें.  सफलता अवश्य प्राप्त होगी.  दूसरों की बातों पर बिना सोचे समझे विश्वास न करें.  किसी परिस्थिति में खुद को जकड़ा हुआ पा सकते है.  क्रोध और नकारात्मकता के चलते काफी तनाव महसूस कर सकते है.   नौकरी को लेकर भी चिंता हो सकती है.  पूर्वाग्रह लेकर नई  नौकरी की शुरुआत न करें. अपने सोचने के नजरिए में बदलाव लाए.  कार्यों को सकारात्मक ढंग से पूरा करने का प्रयास करें.  जीवन में आया परिवर्तन शुरू में परेशानी ला सकता हैं. पर आगे सुखद परिणाम लेकर ही आएगा.  

Advertisement

स्वास्थ्य : चिंता और अवसाद मानसिक तनाव बढ़ा सकता हैं. लापरवाही से वाहन न चलाएं. रात के समय वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति सही नही चल रही है.  कार्य क्षेत्र में सही अवसर का चयन कर आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने का प्रयास करें.  

रिश्ते : जिस रिश्ते में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर रहे है. उससे दूर हो जाना बेहतर होगा.  मतलबी लोगों से दूर रहें.

-----

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Four of cups

समय रहते अपने कार्यों को पूरा करें. किसी निर्णय को लेने में इतनी देर न करें. कि सही अवसर या सही रिश्ता हाथ से निकल जाएं. समय और अवसर किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं. ये बात आपको समझ में थोड़ी देर से आ पाई हैं. आपके देर से निर्णय लेने चलते कोई बहुत अच्छा अवसर से हाथ निकल जा चुका है. प्रिय के साथ विवाह करने की इच्छा दोनों के परिजनों की सहमति से ही पूरी हो पाएगी. सामने वाले के परिजन उसके विवाह की तैयारियां कर रहे हैं. अभी समय है,उसके परिजनों से बात कर अपनी इच्छा को पूरी कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में कुछ अच्छे अवसर आ रहे हैं. जिसके परिणामस्वरूप अच्छी पदोन्नति के साथ अच्छी वेतन वृद्धि भी हो सकेगी. बस आवश्यकता हैं,सही समय पर आगे बढ़कर निर्णय लेने की. आपके अच्छे कर्मों के फलस्वरूप ईश्वर आपको अच्छे अवसर दे रहे हैं. अपने कदम आगे बढ़कर इन अवसरों को प्राप्त करें. ये अवसर अच्छी नौकरी,अच्छे मकान,अच्छा विवाह प्रस्ताव हो सकता है. जल्द ही परिवार में नन्हें मेहमान के आगमन की सूचना भी आ सकती हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: सिर में पूर्व में लगी चोट में अब कुछ समय से दर्द होने लगा हैं. किसी अच्छे न्यूरो चिकित्सक को दिखाएं. 

आर्थिक स्थिति: किसी को उधार दिया धन वापस मिलने में दिक्कत दें सकता हैं. सामने वाले से सख्ती से बात करने की कोशिश कर सकते हैं. 

रिश्ते: प्रिय के साथ काफी समय बाद मुलाकात होने से मन में उमंग और उत्साह बढ़ सकता हैं. जीवनसाथी की तबियत परेशान कर सकती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement