मकर (Capricorn):-
Cards:-Ace of Pentacles
प्रकृति और ईश्वर आप पर अपनी मेहरबानी के आशीर्वाद बरसा सकते हैं. आप अनुभव करेंगे,कि हर कदम पर कोई अदृश्य शक्ति आपके साथ हैं. मार्ग में आने वाली हर बाधा को आसानी से पार करने की हिम्मत आपको मिल सकती हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. मन में बसी हुई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. नौकरी में परिवर्तन के फलस्वरूप उच्च पद एवं अच्छी वृद्धि निश्चित हैं. ये भी हो सकता हैं कि कोई रुका हुआ या अनपेक्षित धन या पुरस्कार अचानक से मिल जाएं. प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम भी आपके पक्ष में हो सकता है. प्रेम संबंध में मधुरता और नजदीकियां बढ़ सकती हैं. यदि कहीं किसी कार्य में आपको परेशानी हो रही हैं. तो आगे से मदद मिल सकती हैं. अब समय आ गया है. कि आप अपने सपनों को साकार रूप दे सकते हैं. नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. परिवार में किसी की शादी हो सकती हैं. नन्हें मेहमान की आगमन की सूचना भी मिल सकती हैं.
स्वास्थ्य: पूर्व की स्वास्थ्य समस्या से बाहर आ सकते हैं. गर्भवती महिलाएं चढ़ते उतरते समय सावधानी रखें.
आर्थिक स्थिति:माता से कीमती उपहार मिल सकते हैं. किसी को दिया उधार वापस मिल सकता हैं.
रिश्ते: प्रिय के साथ किसी बात पर बहस हो सकती हैं. सामने वाला हमेशा आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करता आया हैं. ये बात आपको पसंद नहीं आ रही हैं.
-------
कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Four of wands
काफी समय बाद परिवार में विवाह की शहनाइयां बजने जा रही हैं. सभी लोग इस उत्सव की तैयारियों में व्यस्त हो रहे हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत करने की कोशिश सफल होने वाली हैं. जल्द ही आप नई शुरुआत करेंगे. नई नौकरी की तलाश भी पूरी होने वाली हैं. कुछ समय से यदि उच्च अधिकारी या किसी सहयोगी के साथ यदि कोई तनाव या मतभेद बना हुआ था. तो उसका समाधान मिल सकता हैं. स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी. परिवार के साथ किसी संपत्ति को खरीदने की बात कर सकते हैं. ये संपत्ति काफी अच्छी साबित होगी. छोटे भाई की संगत कुछ बुरे लोगों से होने से उसके व्यवहार में काफी बदलाव महसूस कर सकते हैं. सामने वाले को समझने की कोशिश असफल हो सकती हैं. किसी बड़े व्यक्ति से उसको समझने की बात कर सकते हैं. किसी नए व्यक्ति के साथ मुलाकात जल्द ही मित्रता में बदल सकती हैं. ये मित्रता आगे काफी फायदेमंद साबित होगी.
स्वास्थ्य: बार बार बुखार आने के चलते चिकित्सक ने कुछ जरूरी जांचे करवाने की सलाह दी हैं. बच्चों को बदलते मौसम में बचा कर रखें.
आर्थिक स्थिति:किसी पुश्तैनी जमीन के सौदे से अच्छा फायदा हो सकता हैं. इस धन को सही जगह निवेश की योजना बना रहे हैं.
रिश्ते: प्रिय के दूर जाने से उसकी कमी महसूस कर सकते हैं. उससे जल्द ही मुलाकात की योजना बना रहे हैं.
-------
मीन(Pisces):-
Cards:- The Chariot
सही गलत को लेकर दुविधा हो सकती हैं. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी की गलती ने सभी को प्रभावित कर दिया है. उसकी बात बाहर आने से सभी लोगों को परेशानी उठाना पड़ेगी. इस बात को सोचकर सभी लोग चिंतित हो रहे हैं. सभी ने आपस में मिलकर इस समस्या का समाधान करने का फैसला लिया है. विवाह के बाद जीवनसाथी के साथ सामंजस्य स्थापित करने में काफी परेशानी हो रही हैं. सामने वाला स्वभाव में आपसे बिल्कुल विपरीत होने के कारण दोनों के बीच बात बात पर तनातनी हो सकती हैं. दोनों के परिजनों ने मिलकर आप दोनों को समझाने का फैसला किया है. नए कार्य के सिलसिले में कुछ यात्राएं करना पड़ सकती हैं. इन यात्राओं के दौरान जीवन का सार समझ में आने लगा हैं. भौतिकवादी विचारों और वस्तुओं से दूर अध्यात्म के और झुकाव महसूस कर सकते है. ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास पहले से बढ़ सकता हैं. समाज सेवा संस्था के साथ मिलकर सेवा कार्यों में बढ़कर भाग लाने के प्रयत्न कर रहे हैं.
स्वास्थ्य: पैरों में सूजन को लेकर परेशानी महसूस कर रहे हैं. इस सूजन के चलते चलना फिरना दुर्भर होने लगा हैं.
आर्थिक स्थिति: कहीं रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता हैं. अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं.
रिश्ते:काफी समय बाद मित्रो से मुलाकात खुशनुमा माहौल बना सकती हैं. सब लोग मिलकर अच्छा आनंदमय समय व्यतीत करेंगे.