scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 29 april 2025 Vrishchik (Scorpio): व्यवसाय में नुकसान हो सकता है, पेशेवर जीवन में रुकावटें आ सकती हैं

Tarot horoscope: अतीत की यादों से बाहर निकलने का प्रयास कीजिए. वैवाहिक जीवन में संबंध विच्छेद की संभावना बन सकती है लंबे समय से जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव असहनशील होता जा रहा है. आप दोनों ने आपसी सहमति से संबंध को खत्म करने का निर्णय ले लिया है. 

Advertisement
X
Tarot horoscope
Tarot horoscope

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :-Five of cups

यदि कार्य में काफी प्रयासों के बाद भी किसी कार्य में असफलता मिलती आ रही हैं. अब इस बात को समझने का प्रयास करें. कि कहीं आप कार्य करने में कोई कमी तो नहीं रख रहे है. कार्य क्षेत्र में चल रही राजनीति और सहयोगियों की ईर्ष्या के चलते मन में तनाव बढ़ता जा रहा है. नई नौकरी की तलाश शुरू कर सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना मन में राहत ला सकती है.

नई जगह और नए कार्य क्षेत्र में पूर्व की कटु यादों से दूर जाने का मौका मिल सकेगा. वक्त अभी प्रतिकूल चल रहा है. व्यवसाय में भी लगातार रुकावटें आ सकती हैं. किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए वक्त अनुकूल नहीं है. थोड़े समय पश्चात किसी नए कार्य की शुरुआत बेहतर परिणाम दे सकेगी. अतीत की यादों से बाहर निकलने का प्रयास कीजिए. वैवाहिक जीवन में संबंध विच्छेद की संभावना बन सकती है लंबे समय से जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव असहनशील होता जा रहा है. आप दोनों ने आपसी सहमति से संबंध को खत्म करने का निर्णय ले लिया है. 

स्वास्थ्य : दुर्घटना में लगी चोट के कारण शल्य चिकित्सा होने की संभावना है. जिसके चलते चिंता हो सकती है. 

आर्थिक स्थिति : व्यवसाय में आ रही रूकावटों के चलते आर्थिक नुकसान होने की संभावना बन रही है. कार्यों के समय पर पूरा न होने के कारण आर्थिक संकट बढ़ सकता है. 

Advertisement

रिश्ते : जीवन में इतनी कटुता आ चुकी है. कि किसी भी रिश्ते पर विश्वास करने की हिम्मत ही नहीं होती है. प्रेम संबंधों में कलह बढ़ता ही जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement