scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 29 april 2025 Tula (Libra): आर्थिक समस्या हो सकती है, बड़े-बुजुर्गों से विचार-विमर्श जरूर करें

Tarot horoscope 29 april 2025: चिकित्सक ने किसी भी बात को लेकर ज्यादा तनाव करने की मनाही की है. परिवार में किसी बात को लेकर बड़े लोगों के बीच विचार विमर्श हो सकता हैं. समस्या आर्थिक हो सकती है. कोशिश करें कि साथ बैठ कर सभी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाएं. 

Advertisement
X
Tarot horoscope
Tarot horoscope

तुला (Libra):-
Cards:- Three of swords

अतीत के किसी रिश्ते का पुनः जीवन में आना आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दरार डाल सकता हैं. अचानक से आपकी ये सच्चाई सामने वाले के सामने आने से दोनों के बीच एक चुप्पी सी छा सकती हैं. अपने प्रिय की तरफ अपनी ईमानदारी साबित करने का प्रयास कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आए नए अधिकारी का अपने पद को लेकर अहंकार सभी को चिंता में डाल सकता है. काफी कुछ बदलाव कार्य क्षेत्र में हो रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों का स्थानांतरण भी हो सकता हैं.

इस सूचना ने सभी लोगों के मन में काफी हलचल मचा दी है. काफी दिनों से कार्य के प्रति उदासीनता और थकान के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं. चिकित्सक ने किसी भी बात को लेकर ज्यादा तनाव करने की मनाही की है. परिवार में किसी बात को लेकर बड़े लोगों के बीच विचार विमर्श हो सकता हैं. समस्या आर्थिक हो सकती है. कोशिश करें कि साथ बैठ कर सभी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाएं. 

स्वास्थ्य: बार बार पेट दर्द की समस्या के चलते चिकित्सक किसी बड़ी परेशानी की आशंका व्यक्त कर सकते हैं. ये समस्या हृदय से संबंधित भी हो सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: सामने वाला अचानक से आपसे अपना उधार वापस मांग सकता हैं. अपने परिजनों की फिजूलखर्ची की आदत से चिढ़ सकते हैं. 

रिश्ते: यादों से बाहर आकर वर्तमान के रिश्तों को सुधारिए. यादें कभी आपके जीवन में पुनः नहीं आएंगी. उनको भुलाना ही बेहतर हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement