scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 28 April 2025 Tula (Libra): किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं, सक्रियता व मधुरता रखें

Tarot Rashifal 28 April 2025 Tula (Libra): व्यवसाय में धीमी गति से चलते कार्यों में अब बदलाव आता दिखाई दे रहा हैं. कार्यों की गति थोड़ी तेज होने लगी हैं. अपने बचपन के प्रिय मित्र के साथ विवाह करने की कामना पूरी हो सकती हैं. दोनों के परिजन उस विवाह के लिए राज़ी हो गए हैं. लंबे समय से संतान प्राप्ति की इच्छा में भी अब आशा नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

तुला (Libra):-
Cards:- Nine of cups

कोई ऐसा अवसर कार्य क्षेत्र में मिल सकता हैं. जिसको प्राप्त करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं. अचानक से उच्च अधिकारियों ने आपको किसी नई परियोजना की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी हैं. ये परियोजना काफी महत्वपूर्ण हैं,साथ ही इसकी सफलता से आपको भी काफी लाभ पहुंचेगा. इस परियोजना से संबंधित सभी जानकारियां अपने सहयोगियों के साथ एकत्र कर सकते हैं. व्यवसाय में धीमी गति से चलते कार्यों में अब बदलाव आता दिखाई दे रहा हैं. कार्यों की गति थोड़ी तेज होने लगी हैं. अपने बचपन के प्रिय मित्र के साथ विवाह करने की कामना पूरी हो सकती हैं. दोनों के परिजन उस विवाह के लिए राज़ी हो गए हैं. लंबे समय से संतान प्राप्ति की इच्छा में भी अब आशा नजर आ रही हैं. जीवनसाथी के अतीत से आया कोई व्यक्ति दोनों के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश कर रहा हैं. इस स्थिति में अपने रिश्ते को बचाए रखना आपके लिए ज्यादा जरूरी हैं. 

स्वास्थ्य: बचपन में कभी घुटने में लगी चोट पुनः दर्द दें सकती हैं. गर्भवती महिलाएं अपने खानपान का ख्याल रखें. 

आर्थिक स्थिति: पारिवारिक संपत्ति से एक अच्छा हिस्सा मिल सकता हैं. ससुराल पक्ष से कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती हैं. 

रिश्ते: सभी लोगों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. सभी लोग इस यात्रा से काफी उत्साहित हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement