scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 28 April 2025 Singh (Leo): किसी नए घर को खरीदने की योजना बना सकते हैं, खानपान का ध्यान रखें

Tarot Rashifal 28 April 2025 Singh (Leo): किसी आश्रम में जाने की इच्छा मन में हो सकती है. भौतिकवादी विचारों की जगह आध्यात्मिकता के तरफ झुकाव बढ़ रहा हैं. प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम सोच से भी ज्यादा अच्छा प्राप्त होगा. नौकरी में अपने कार्यों की गति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. मार्ग में जो भी बाधाएं एवं अवरोध उपस्थित हो रहे हैं,अब आप स्वविवेक से सबको पार कर सकते हैं.

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

सिंह (Leo):-
Cards:- Queen of Cups

किसी व्यक्ति के जीवन में जाने से उत्पन्न खालीपन को भरने का प्रयास कर सकते हैं. जीवन में सभी सुख सुविधाएं आपको  हासिल होने के बाद भी मन में संतुष्टि महसूस नहीं हो पा रही हैं.  किसी आश्रम में जाने की इच्छा मन में हो सकती है. भौतिकवादी विचारों की जगह आध्यात्मिकता के तरफ झुकाव बढ़ रहा हैं. प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम सोच से भी ज्यादा अच्छा प्राप्त होगा. नौकरी में अपने कार्यों की गति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. मार्ग में जो भी बाधाएं एवं अवरोध उपस्थित हो रहे हैं,अब आप स्वविवेक से सबको पार कर सकते हैं. रिश्तों की सच्चाई सामने आने से कुछ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. वो रिश्ते जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. उनको सुधारने का प्रयास जरूर करें. नौकरी में मनचाहे वेतन की प्राप्ति हो सकती हैं. पदोन्नति की भी संभावना बन रही हैं. यदि किसी कार्य में खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. तो खुद के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाएं. कमियों को सुधारने का प्रयास करें. हो सकता हैं,कि कुछ कार्यों को पूरा होने में थोड़ा समय लगें. पर सफलता जरूर मिलेगी. 

स्वास्थ्य: पानी के बदलने से पाचन संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती है. खानपान को नियमित और साधारण बनाएं. 

आर्थिक स्थिति: माता से स्वर्ण आभूषण की प्राप्ति हो सकती है. किसी नए घर को खरीदने की योजना बना सकते हैं. 

रिश्ते: परिवार के सभी बच्चों के साथ मिलकर किसी मनोरंजक स्थल की सैर पर जा सकते हैं. किसी की शादी में शामिल होने का मौका मिल सकता हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement