scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 28 April 2025 Mithun (Pisces): किसी नए कार्य में अच्छा लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है, अहंकार से बचें

Tarot Rashifal 28 April 2025 Mithun (Pisces): ईश्वर से सामने वाले के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. आ रहे बदलाव ने सोच को भी काफी परिवर्तित कर दिया है. नए जीवन की तरफ कदम बढ़ा सकते है. इस नए जीवन में उन सभी स्थितियों और लोगों से दूरी बना सकते हैं. जो आपके अभी तक के जीवन में दुःख का कारण बनते आए हैं. किसी पुराने संबंध की परिणति दु:खद हो सकती हैं.

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

मिथुन (Gemini):-
Cards:- Death

परिवार में किसी की बिगड़ती तबियत सभी को चिंतित कर रही हैं.  ना चाहते हुए भी मन में मृत्यु का भय उत्पन्न हो रहा हैं. ईश्वर से सामने वाले के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. आ रहे बदलाव ने सोच को भी काफी परिवर्तित कर दिया है. नए जीवन की तरफ कदम बढ़ा सकते है. इस नए जीवन में उन सभी स्थितियों और लोगों से दूरी बना सकते हैं. जो आपके अभी तक के जीवन में दुःख का कारण बनते आए हैं. किसी पुराने संबंध की परिणति दु:खद हो सकती हैं. जीवनसाथी के साथ बढ़ता तनाव दोनों को कुछ समय के लिए दूर कर सकता हैं. अपने आगे के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करें. जिन भी परिस्थितियों का अभी तक सामना किया हैं. उनसे सफलतापूर्वक बाहर निकले. किसी भी परिस्थिति में अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास में कमी ना आने दें. आगे बढ़े और परिस्थितियों का सामना करें. ईश्वर हमेशा आपके साथ हैं. ऐसा विश्वास रखें. 

स्वास्थ्य: खेलते समय लगी पैरों को चोट की चिकित्सक ने शल्य चिकित्सा करवाने की सलाह दी हैं. जिसके चलते काफी तनाव होने लगा हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी नए कार्य में अच्छा लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. अपने बेकार के खर्चों को कम कीजिए. 

रिश्ते: पति पत्नी के बीच तनाव इतना बढ़ चुका हैं.  कि अब विवाह विच्छेद के लिए आहे बढ़ सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement