scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 25 फरवरी 2025: वृश्चिक राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

स्वविवेक से निर्णय लेकर आगे बढ़े.और अपने कार्य की जिम्मेदारी स्वयं ले.कार्य छोटा हो या बड़ा.उसको लेकर सटीक योजना बनाए.ताकि आगे भविष्य में कोई रुकावट आपके कार्य को धीमा न कर दे.विवाह को लेकर आया प्रस्ताव सभी परिजनों को अच्छा लग रहा है.सभी ने अपनी सहमति दे दी है.

Advertisement
X

वृश्चिक (Scorpio):-
 Cards:- Judgement
अपनी गलती को स्वीकारना महत्वपूर्ण परिवर्तन के मार्ग प्रशस्त करता है.दूसरों की गलतियों के बावजूद उन्हें क्षमा  करना आपके बड़प्पन को दर्शाता है. भूतकाल में किए गए अच्छे कार्यों की परिणति जीवन में सफलता के नए रास्ते खोल सकती है.जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते को लेकर कोई कठोर निर्णय ले सकते है.निर्णय लेते समय क्रोध की जगह धैर्य और संयम के साथ विचार करें.कोई छोटा मोटा विवाद बड़े कानूनी संघर्ष में बदल सकता है.समय रहते सभी परिस्थितियों को दूर करें.यदि किसी से विवाद बढ़ता नजर आ रहा है.तो खुद को पीछे खींच लेना बेहतर रहेगा.कई बार लोगों की बातों में आकर अपना नुकसान कर चुके है.इस बार आप खुद के फायदे के लिए निर्णय ले.स्वविवेक से निर्णय लेकर आगे बढ़े.और अपने कार्य की जिम्मेदारी स्वयं ले.कार्य छोटा हो या बड़ा.उसको लेकर सटीक योजना बनाए.ताकि आगे भविष्य में कोई रुकावट आपके कार्य को धीमा न कर दे.विवाह को लेकर आया प्रस्ताव सभी परिजनों को अच्छा लग रहा है.सभी ने अपनी सहमति दे दी है.

स्वास्थ्य:स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें.किसी भी तरह के  दर्द या चोट को नजरंदाज न करें


आर्थिक स्थिति:किसी को दिया पैसा वापस मिल सकता है.पूर्व में किसी किसी निवेश का अच्छा प्रतिफल मिलेगा.

रिश्ते: जीवनसाथी के सत्व ससुराल पक्ष के मांगलिक कार्य में शामिल होंगे. कहीं दूर घूमने का प्रयास कर रहे है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement