मीन (Pisces):-
Cards:-Five of wands
जीवन में अनेक ऐसे अवसर आते हैं. जब कुछ भी आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता हैं. आप किसी ऐसी स्थिति में खुद को अटका हुआ पाएंगे. कि उससे बाहर आने का कोई रास्ता अभी तक नजर नहीं आ रहा हैं. सामने वाला आपकी परेशानी का मजा ले सकता हैं. इस समय किसी के चिढ़ाने से खुद पर असर ना आने दें. धैर्य और संयम के साथ इस समय को गुजर जाने दें. आप बिना चोट खाए और बिना दूसरों को चोट दिए कैसे इन परिस्थितियों से सफलतापूर्वक बाहर निकलते हैं. यही आपकी योग्यता और सफलता का मानदंड हैं. किसी के उकसाने पर तुंरत अपनी प्रतिक्रिया न दें. थोड़ा ठहर कर उस बात या स्थिति को समझें. और फिर आगे कोई कदम बढ़ाएं. हो सकता हैं, कि आप ये अनुभव कर रहे हो. कि आपके सभी कार्य उल्टे हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में चिड़चिड़ाने और गुस्सा करने की जगह अपनी संचित धैर्यशक्ति का उपयोग करें.
स्वास्थ्य: किसी के साथ आपकी पुरानी दुश्मनी आपको चोट पहुंचा सकती हैं. थोड़ी सी सावधानी रखने की जरूरत हैं. जल्दबाजी में वजन उठाने से बचना चाहिए.
आर्थिक स्थिति: किसी को उधार देते समय उससे अपने संबंधों को अवश्य ध्यान रखें. पैसों को लेकर सम्बन्ध खराब होना बहुत ही आम बात हैं.
रिश्ते: पति पत्नी के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा हैं. अपने अहम को भुलाकर दोनों अपने रिश्ते को सही रखें.