सिंह (Leo):-
Cards:- The High Priestess
आप अपनी कार्य के प्रति बहुत ईमानदार हैं और कार्य को सही तरीके से करने के ही पक्ष में रहते हैं. अभी हाल आपके समक्ष एक ऐसा कार्य आया है. जिसमे आपको बहुत समझदारी से सही और गलत का फैसला करना पड़ेगा. आप कभी-कभी मानसिक रूप से अस्थिरता महसूस करते हैं. आप अपने विचारों पर नियंत्रण करना आवश्यक है जिससे कि आपका मन में भी शांति बनी रहेगी.
आपको अपने विचारों को नकारात्मक भी नहीं होने देना चाहिए. आपके जीवन का कोई राज जल्द ही बाहर आ सकता है. इस राज के आने से आपको कोई नुकसान तो नहीं होगा पर आपको यह लगेगा कि जिस बात को आप दूसरों के सामने नहीं ला रहे थे . वही बात आप दूसरों के सामने आकर उनके बात करने का मुद्दा बन गई है. आपके घर में किसी ऐसी महिला का आगमन हो सकता है जो काफी धार्मिक प्रवृत्ति की होगी. उनके धार्मिक विचारों से आप सब भी खुद में धार्मिकता का अनुभव करेंगे. आस पास का वातावरण काफी उत्साह भरा रहेगा.