सिंह (Leo):-
Cards: - Seven of wands
कार्य क्षेत्र में आपके चरित्र को लेकर कुछ अफवाहें फैलाई जा सकती हैं. आपकी जरा सी भी गलती काफी नुकसान पहुंचा सकती है कि आपका साथ देने वाला कोई नहीं है. किसी भी स्थिति में दूसरों से वाद विवाद ना करें. जरा सी भी बात बड़ा रूप ले सकती है. अपने कदमों को मजबूती से अपने कार्य क्षेत्र में जमाने का प्रयास करें. दिए गए कार्य को समय पर पूरा करें और उच्च अधिकारियों की निगाह में अपनी काबिलीयत और क्षमता को साबित करें. आपकी मेहनत और निष्ठा सामने वाले को आपके समक्ष हारने को मजबूर कर देगी. आपके अपनों ने आपको अचानक से अकेला कर दिया है. पैसे के वाद विवाद के चलते सब आपसे दूर भगाने का प्रयास कर सकते हैं. किसी बुजुर्ग की सलाह लेकर इस स्थिति से निपटने का रास्ता ढूंढने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य : ऊंचाई से गिरने के कारण लगी चोट परेशान कर सकती है. किसी छोटी शल्य चिकित्सा होने की संभावना बन रही है. गर्मी के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. बाहर निकलते समय धूप से बचाव करके जाइए.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक है. व्यर्थ के खर्चों के कारण कुछ परेशानी आ सकती है. किसी की स्वास्थ्य समस्या के चलते काफी धन खर्च होने की संभावना बन रही है.
रिश्ते : रिश्तों की गांठ प्यार और सम्मान से मजबूती से बनी रहती है. अपने प्यार को पाने के लिए हर संभव कोशिश करने का प्रयास कर सकते हैं. परिजनों के साथ समय बिताने का प्रयास करें. साथ ही उनके जीवन में क्या समस्याएं चल रही हैं उसको नजरंदाज ना करें.