कन्या (Virgo):- Cards:- Six of pentacles
सामाजिक कार्यों के प्रति रुझान महसूस करेंगे. किसी अच्छी सामाजिक सेवा संस्था से जुड़ने का मौका प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में सभी स्थितियों का तालमेल बेहतर करने का प्रयास कर सकते है. बड़ी बहन के साथ अपने रिश्ते सुधारेंगे. मदद करने की अच्छी आदत के चलते कई लोग आपसे मदद मांगते है. चाहे वो पैसों से संबंधित हो, या किसी अन्य कार्य से. लोगों की मदद करते समय ये अवश्य जानना चाहिए. कि क्या सच में सामने वाले की मदद करना चाहिए या नहीं. कही ऐसा न हो कि कोई आपके इस स्वभाव का गलत फायदा उठा ले और आपको बाद में किसी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़े.
इसलिए सोच समझकर मदद करें. कोई अपने गलत मंसूबों के चलते आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है. परिवार के लिए पूर्व में लिए किसी गलत निर्णय के चलते काफी शर्मिंदा है. अपने परिजनों से बात कर अपनी इस भूल का सुधार करने का प्रयास करेंगे. सभी की नाराजगी आपके कठोर और शक्की व्यवहार को लेकर बनी हुई है. अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की कोशिश सबको प्रसन्न कर सकती है.
स्वास्थ्य: चर्म रोग के वजह से कई चिकित्सकों से औषधि ले चुके है. पर अभी तक पूर्णतया लाभ नहीं प्राप्त हो सका है.
आर्थिक स्थिति: सही जगह पर किए धन निवेश ने कई गुना लाभ पहुंचाया है. अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर करने के लिए धन कमाने के नए साधन पर विचार कर सकते है.
रिश्ते:रिश्तों को वफादारी की तराजू में मत तोलिए. अपने शक्की स्वभाव के चलते प्रिय को नाराज कर सकते है.