कुंभ (Aquarius):- Cards:- Ten of Cups
रिश्तों में दरार बढ़ती नजर आने लगी है. थोड़े समय से व्यावसायिक जीवन से ज्यादा परेशानी वैवाहिक जीवन में बढ़ती नजर आने लग रही है. सामने वाले को अपनी किसी भी स्थिति को समझा पाने आपके वश में नहीं है. इस समस्या को सुलझाने के प्रयास अपने प्रिय मित्र की सहायता से कर सकते है. कार्य की बढ़ती अधिकता ने आपके परिवार से थोड़ी दूरी बना दी है. अब कार्य से थोड़ा विश्राम लेकर परिवार के साथ समय बिताने और रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर सकते है. कार्य शीटर मै कोई बड़ा अवसर आपको प्राप्त होने की संभावना बन रही है. हो सकता है कि किसी बड़ी परियोजना पर कार्य करने का अवसर आपको मिल जाए. इस बात की उम्मीद से ही मन प्रफुल्लित होने लगा है. संतान प्राप्ति की उम्मीद भी अब पूरी होने जा रही है. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती है. माता पिता के साथ किसी नई संपत्ति को देखने जा सकते है. रिश्तों में आ रही कड़वाहट को दूर करने के लिए समय उपयुक्त है. अभी किसी नए कार्य या योजना को लेकर की गई मेहनत आगे अच्छे परिणाम लेकर आएगी. बड़ी बहन या भाई यदि किसी कठिन स्थिति में उलझे हुए थे. तो उन सबसे भी बाहर निकलने में आप उनकी मदद कर सकते है.
स्वास्थ्य: बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशानी हो रही है. सर्दी जुकाम के कारण आंखों में परेशानी हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. किसी अच्छी जगह धन निवेश कर सकते है.
रिश्ते: किसी न किसी बात पर परिजनों को हमेशा मतभेद होते आए है. अपने इस व्यवहार में परिवर्तन लाएं.