कर्क (Cancer):- Cards:- Ten of swords
एक कठिन परिस्थिति का अंत होने जा रहा है. इस परिस्थिति ने आपको लोगों के असली चेहरे दिखाए, bलोगों ने आपसे कैसे अपने फायदे के लिए आपको मूर्ख बनाया. यह सब आपकी ही सीधे होने के कारण हुआ है. पर आपने अब अच्छा खासा सबक सीख लिया. हालांकि पूर्व की घटनाए ने आपको काफी हिम्मती और मजबूत बनाने में. लोगों को पहचानने और उनके साथ उन्ही के हिसाब से कैसे आपको दूसरों के साथ व्यवहार करना चाहिए. आपने काफी समझदारी और दुनियादारी आ गई है. जल्द ही आपको काफी अच्छे अवसर मिलने जा रहे. आपको उन अवसरो को हासिल करने का पूरा प्रयास करें. अपनी जिंदगी में इसे लोग और परिस्थिति धीरे धीरे आपसे खुद ही दूर होती जायेगी,जो आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा भविष्य में. आपके किसी रिश्ते में काफी लंबे समय खटास चली आ रही थी. आपने अब रिश्ते को सुधारने की सोची है. और आपकी मेहनत रंग भी लेकर आएगी ऐसा आपको पूर्ण विश्वास है.