scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 03 May 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति काफी खराब रहेंगी, धैर्य और संयम से काम लें

Tarot Rashifal 03 May 2025 Kumbh(Aquarius): धैर्य और संयम के साथ आ रही चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ने का प्रयास करें. अपने प्रयास और उत्साह में कमी ना आने दें. प्रिय के साथ संबंधों में काफी कड़वाहट आ चुकी है.

Advertisement
X
Aquarius Tarot Horscope
Aquarius Tarot Horscope

कुंभ (Aquarius):- Cards :- Four of  Pentacles

शुरू से ही आपको पैसों के प्रति आकर्षण रहा हैं. खूब पैसा कमाना और अच्छा जीवन जीना आपकी महत्वाकांक्षा रही हैं. कठिन मेहनत के बल पर सब कुछ प्राप्त करते आए हैं. ईश्वर पर आस्था और विश्वास हमेशा हर स्थिति में सफल बनाता आया हैं. समय प्रतिकूल है. व्यवसाय में आया आर्थिक संकट काफी मुश्किलें पैदा कर सकता हैं. हो सकता हैं, कि व्यवसाय में काफी बड़ा घाटा हुआ हो. जिससे काफी कर्ज आपके ऊपर चढ़ गया हैं. किसी अपने की वजह से पैसे को लेकर अच्छा खासा नुकसान पहुंचा हैं. मन में  अशांति और अधीरता बन सकती हैं. जल्दबाजी और लापरवाही कार्यों को पूरा करने में रुकावट पैदा कर सकती हैं. धैर्य और संयम के साथ आ रही चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ने का प्रयास करें. अपने प्रयास और उत्साह में कमी ना आने दें. प्रिय के साथ संबंधों में काफी कड़वाहट आ चुकी है. काफी प्रयासों के बाद भी सामने वाला किसी भी बात को सुनने और समझने को तैयार नहीं है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य समस्या काफी बढ़ सकती है. कोई पुराना रोग अचानक से वापस आकर परेशान कर सकता है. रोग की तीव्रता पहले से काफी अधिक होगी. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति काफी खराब है. पूर्व में जहां धन का निवेश किया था. वहां से अभी वापस मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. 

रिश्ते :  आर्थिक स्थिति के खराब होने के चलते आपके प्रिय ने आपसे दूरी बना ली है. पारिवारिक क्षेत्र में भी काफी अशांति और तनाव बढ़ सकता है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement