scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 10 august (leo): घर में पहले से चल रहे वाद-विवाद दूर होंगे,क्रोध आपके रिश्ते खराब कर सकता है

Tarot Rashifal 10 august : विदेश से संबंधित नौकरी और व्यापार में उन्नति दिखाई देगी.आज के दिन आपको मेहनत के अनुसार फल मिलने के योग कम  है  लेकिन इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. आपको मेहनत का परिणाम निकट भविष्य में ज़रूर मिलेगा. सरकारी नौकरी में मेहनत ज़्यादा करनी पड़ सकती है ,आज काम का बोझ ज़्यादा रहेगा.  

Advertisement
X
Tarot Rashifal 10 august cancer, dainik rashifal, 10 august horoscope, aaj ka rashifal, rahifal in hindi, wednesday rashifal, today horoscope, daily zodiac forecast, raashi, 10 august 2022 horoscope
Tarot Rashifal 10 august cancer, dainik rashifal, 10 august horoscope, aaj ka rashifal, rahifal in hindi, wednesday rashifal, today horoscope, daily zodiac forecast, raashi, 10 august 2022 horoscope

सिंह
The Hermit

कार्यक्षेत्र
नए रोजगार से संबंधित मार्ग खुलते नजर आएंगे. बिजनेस में आपकी योजनाएं अच्छा परिणाम देंगी और इसमें आपको बिजनेस पार्टनर का भी सहयोग मिलेगा.वरिष्ठ अधिकारियों से आपके रिश्ते सामान्य हो जाएंगे और इसके साथ ही सहयोगियों से भी तनातनी दूर होगी. विदेश से संबंधित नौकरी और व्यापार में उन्नति दिखाई देगी.आज के दिन आपको मेहनत के अनुसार फल मिलने के योग कम  है  लेकिन इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. आपको मेहनत का परिणाम निकट भविष्य में ज़रूर मिलेगा. सरकारी नौकरी में मेहनत ज़्यादा करनी पड़ सकती है ,आज काम का बोझ ज़्यादा रहेगा.
 
आर्थिक
आप अपने भौतिक सुखों को प्राप्त करने के लिए धन का व्यय कर सकते हैं हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की जरूरत से ज्यादा खर्च करने पर आपको मुश्किल में दाल सकता है.  कारोबारियों के लिए यह समय ख़ास तौर से फायदेमंद रहेगा. कारोबार या व्यापार में विकास के साथ आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.यात्रा करते समय खर्चा कर सकते है. आज धार्मिक संस्थानों में दान दे सकते है.
 
पारिवारिक
परिवार में एकजुटता बढ़ेगी . घर में पहले से चल रहे वाद-विवाद दूर होंगे. एक दूसरे के प्रति स्नेह नजर आएगा और आपस में भरोसा भी बढ़ेगा. भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. घर में छात्रों की पढाई में उनका मार्गदर्शन ज़रूर करें. घर के किसी सदस्य को दूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है. रिश्तेदारों के आगमन के कारण आज आपका काम करने में देर हो सकती है.
 
प्रेम संबंध
क्रोध आपके रिश्ते खराब कर सकता है. अहंकार के कारण हो सकता है. मन विचलित रहेगा. अपनी सूझबूझ द्वारा लव लाइफ में रोमांस वापस ला सकते है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए सम्मान बढ़ेगा.  आज एक दूसरे को तोहफे दे सकते है.
 
सेहत
अत्यधिक व्यस्तता आपके मानसिक सुकून को कम कर सकती है. आज ज़्यादा देर तक खड़े होने के कारण पैरों में सूजन की शिकायत हो सकती है. दोपहर के बाद सर दर्द की तकलीफ रह सकती है. जिन बच्चों की आँखें कमज़ोर है उन्हें हिदायत है की ज़्यादा देर के लिए टीवी या फ़ोन न देखें
 
उपाय:आज सुबह उठकर स्नान आदि करके शालिग्राम जी को पंचामृत से स्नान कराएँ.
 
शुभ रंग: ब्राउन

Advertisement

शुभ अंक : 10

 

Advertisement
Advertisement