करियर राशिफल (Career Horoscope) 1 सितंबर 2020: कर्क राशि वाले लोगों का आज कार्यक्षेत्र पर बोलबाला रहेगा. आज इनके कार्य को सराहा जाएगा. वहीं, मेष राशि वाले लोगों के लिए ये उचित समय है. इनका आज कार्य के प्रति बहुत ज्यादा झुकाव रहेगा. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए मंगलवार का करियर राशिफल.
1- मेष राशि
आपके लिए यह समय ठीक है, लेकिन कहीं न कहीं आप देखेंगे कि आपका झुकाव कार्य के प्रति बहुत ज्यादा रहेगा. आपका मन, समर्पण कार्य के प्रति आज के दिन ज्यादा रहेगा.
2- वृषभ राशि
कार्य के प्रति आपका समर्पण तो रहेगा, लेकिन आप देखेंगे कि कोई भी परिणाम आपको मनोनुकूल नहीं जा रहा है. विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.
3- मिथुन राशि
आपके लिए समय ठीक है. आपमें नेतृत्व शक्ति रहेगी और आपके कार्यों को सराहा जाएगा, लेकिन किसी महिला से विवादों से बचकर चलें.
4- कर्क राशि
कार्यक्षेत्र पर आपका बोलबाला रहेगा. आपके कार्य को सराहा जाएगा. आपकी बातों को समझा जाएगा और कोई गलतफहमी चल रही थी तो उसे सुधारने का भरपूर प्रयास करें.
5- सिंह राशि
आपके लिए समय कार्य के हिसाब से ठीक है. कई सारे रुके हुए काम आपके पूरे होते हुए नजर आएंगे. जितना आपको अपना समर्पण दिखाना चाहिए उस हिसाब से आपका कार्य थोड़ा धीरे जाएगा.
6- कन्या राशि
कार्य के लिए आपको पहले से थोड़ा अधिक प्रयासरत रहना पड़ेगा. कई चीजों को लेकर आपमें समर्पण भाव तो रहेगा लेकिन हां आपको किसी पार्टनर की आवश्यकता जरूर पड़ेगी.
7- तुला राशि
आपको कहीं न कहीं जीवनसाथी या फिर अपने काम पर किसी सहयोगी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपकी बातों को गलत न समझा जाए इसका पूर्ण ध्यान रखें. हो सकता है कि कार्य को लेकर आपकी ऊर्जा पहले से अधिक रहे.
8- वृश्चिक राशि
काम की जगह पर विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको अधिकारी वर्ग द्वारा फिलहाल सहयोग प्राप्त नहीं होगा. घर-परिवार से आपको काम की जगह पर ज्यादा सहयोग प्राप्त होगा.
9- धनु राशि
आपकी ऊर्जा कई जगहों पर आपको आगे बढ़ाएगी. काम को कैसे सुलझाना है इसे लेकर पूर्ण रणनीति के साथ आप आगे बढ़ पाएंगे. आपमें काम करने की इच्छा बहुत तीव्र रहेगी. आपके काम को सराहा जाएगा.
10- मकर राशि
आपके काम करने की क्षमता तो बेहतर रहेगी, लेकिन कहीं न कहीं आप अपने आपको काम से दूर महसूस करेंगे. आपका मन काम की तरफ नहीं लगेगा.
11- कुंभ राशि
इस समय कार्य के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा और बहुत सी चीजों को खासकर बैंकिंग से जुड़े मामलों को आप सुलझाना चाहेंगे. कुछ नया सीखने के लिए समय उचित है.
12- मीन राशि
आपमें कार्य के प्रति एक नई ऊर्जा रहेगी, लेकिन कई चीजों को लेकर आपको चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. अपने अधिकारी वर्ग से सचेत रहें.