गणपति को मंगलमूर्ति कहते हैं, क्योंकि इनके अंग अंग में आशीर्वाद और वरदान निर्लिप्त हैं, जो जीवन को सही दिशा में जीने का संदेश देते हैं. भक्तों पर लंबोदर अंग अंग से कृपा बरसाते हैं. तभी तो वो शुभता के देव कहलाते हैं. आइए आपको बताते हैं भगवान गणेश के विभिन्न अंगों का क्या महत्व है.