13 सितंबर से श्राध शुरू हो चुके हैं. पितृपक्ष में हम लोग अपने पितरों को याद करते हैं और उनकी याद में दान धर्म का पालन करते हैं. इस बार पितृपक्ष 13 सितंबर से 28 सितंबर तक रहेगा. हिंदू धर्म के अनुसार श्राद्ध में दान करने का भी बड़ा महत्व होता है. पितृपक्ष में गीता का पाठ और दान करना विशेष लाभकारी होता है. इससे पितरों की आत्मा को निश्चित शान्ति मिलती है. आइए जानते हैं कि पितृपक्ष में 10 महादान क्या होते हैं.