scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

लगने वाला है सर्वार्थ सिद्धि योग, ये उपाय करने से मिलेगी बड़ी सफलता

लगने वाला है सर्वार्थ सिद्धि योग, ये उपाय करने से मिलेगी बड़ी सफलता
  • 1/5
12 मार्च मंगलवार से महामंगला सर्वार्थ सिद्धि योग है, जो 13 मार्च बुधवार तक चलेगा. इस दौरान हर काम में मंगलकारी सफलता मिलेगी. फाल्गुन शुक्ल मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग है. इस दौरान नई नौकरी या विदेश यात्रा में सफल होंगे. प्रेम विवाह के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी. मंगलवार को हनुमान जी का भी दिन है. चन्द्रमा वृषभ राशि में उच्च का है. सूर्य का कृतिका नक्षत्र है. नई सरकारी नौकरी का आवेदन करेंगे तो उसमें भारी सफलता मिलेगी. 30 साल बाद बहुत बड़ी सफलता का सिद्ध योग बन रहा है.  

लगने वाला है सर्वार्थ सिद्धि योग, ये उपाय करने से मिलेगी बड़ी सफलता
  • 2/5
नई नौकरी के आवेदन से पहले ये उपाय करें, सफलता मिलेगी-

सबसे पहले 13 बेलपत्र लें. इसके बाद सारे पत्तों पर शहद लगाएं और ॐ नमः शिवाय बोलकर शिवलिंग पर चढ़ाएं या फिर 13 अनार और 13 जलेबी हनुमान जी को चढ़ाएं.  


लगने वाला है सर्वार्थ सिद्धि योग, ये उपाय करने से मिलेगी बड़ी सफलता
  • 3/5
सर्वार्थ सिद्धि योग में ये उपाय करने से विवाह का योग बनेगा- 

- हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं. 
- शिव जी और पार्वती जी पर दो गुलाब फूल की माला पहनाएं. 
- दूध-दही, शहद, घी, गुड़ से पंचामृत बनाएं. 
- 13 चम्मच पंचामृत चढ़ाकर माथा टेक लें, फिर माता पिता से शादी के लिए बात करें.
- इसके अलावा एक गुलाबी कपड़े में 5 गुलाब के फूल बांध लें. इसे सवा किलो लाल मसूर की दाल के साथ शादी शुदा जोड़े को दान कर दें. 


Advertisement
लगने वाला है सर्वार्थ सिद्धि योग, ये उपाय करने से मिलेगी बड़ी सफलता
  • 4/5
विदेश संबंधी काम करने से धन लाभ होगा-  

धन प्राप्ति और जीवन में सफल होने के लिए कई लोग विदेश जाना चाहते हैं. आप भी अगर इन्हीं लोगों में से एक हैं तो प्रयास शुरू करने से पहले ये उपाय करें-

- सबसे पहले तांबे का सिक्का गले में पहनें या हाथ में तांबे का कड़ा पहनें.  
- सूर्य को गुड़ वाला जल चढ़ाएं या नीम के पेड़ पर 10 दिन जल चढ़ाकर सेवा करें.
- उसी नीम की लकड़ी को लाल धागे में बांधकर गले में पहनें.
लगने वाला है सर्वार्थ सिद्धि योग, ये उपाय करने से मिलेगी बड़ी सफलता
  • 5/5
सर्वार्थ सिद्धि योग में सेहत को ठीक रखने के लिए ये उपाय करें-  

- पानी में बेलपत्र, लाल चन्दन, दही, हल्दी और बेसन डालकर स्नान करें.  
- घर में 13 दिन कपूर जलाएं और मांसाहारी भोजन बिल्कुल ना करें.  
- गले में लाल धागे में पांच मुखी रुद्राक्ष धारण कर लें. 
Advertisement
Advertisement