सर्वार्थ सिद्धि योग में ये उपाय करने से विवाह का योग बनेगा-
- हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं.
- शिव जी और पार्वती जी पर दो गुलाब फूल की माला पहनाएं.
- दूध-दही, शहद, घी, गुड़ से पंचामृत बनाएं.
- 13 चम्मच पंचामृत चढ़ाकर माथा टेक लें, फिर माता पिता से शादी के लिए बात करें.
- इसके अलावा एक गुलाबी कपड़े में 5 गुलाब के फूल बांध लें. इसे सवा किलो लाल मसूर की दाल के साथ शादी शुदा जोड़े को दान कर दें.