आज भाद्रपद शुक्लपक्ष पंचमी है. गणेशोत्सव का द्वितीय दिवस है. इस दिन श्रीगणेश के लंबोदर स्वरूप की पूजा अर्चना आराधना किया जाना मंगलकारी है. आदिशक्ति पराम्बा मां पार्वती ने अपने उबटन से भगवान गणेश को बनाया सुंदर लंबोदर छवि से अति प्रसन्न मां के वात्सल्यपूर्ण संकल्प से उस स्वरूप में आत्मतत्व आया.