लोगों में इस महोत्सव को लेकर इतना उत्साह होता है कि जहां देखो वहीं श्रद्धालुओं की भीड़-ही-भीड़ नजर आती है. श्रद्धालु गणपति विसर्जन में शामिल हो सकें इसके लिए पश्चिम रेलवे और बेस्ट ने भी विशेष इंतजाम करते हैं. इस दौरान मुंबई की आबोहवा में ‘गणपति बप्पा मोरया’ का जयघोष गूंज उठता है.
भायकुला रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग भी ‘लालबाग के राजा’ के विसर्जन में शामिल होते हैं. धार्मिक बंधनों को तोड़ता यह विसर्जन हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक भी बनता है. इस विसर्जन में लोग मुंबई के सुदूर अंबरनाथ तक से आते हैं.
(Photo Credit: राजेश रेवानकर)