scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!

अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 1/26
अप्रैल महीना कई लोगों के करियर के लिहाज से अहम होता है. ऐसे में हर किसी को उत्सुकता यह जानने को रहती है कि इस महीने उनका भविष्यफल क्या है? करियर में उन्नति के लिए मेहनत की तो जरूरत होती ही है लेकिन कई बार किस्मत का साथ मिलना भी जरूरी होता है.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 2/26
आइए जानते हैं आपके सितारे इस महीने आपका कितना साथ देंगे, पढ़िए अप्रैल 2018 का करियर राशिफल...
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 3/26
मेष राशि वालों का करियर- मेष राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना करियर के लिहाज से अच्छा नहीं रहने वाला है. प्रोफेशनल फ्रंट पर यह महीना आपके लिए आसान नहीं होगा. करियर में स्थिरता में कमी होगी. काम करने में आपको मन नहीं लगेगा. बॉस, सीनियर और कलीग्स के साथ आपके रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहेंगे. ऑफिस के माहौल में आप असहज महसूस कर सकते हैं. आगे जारी...
Advertisement
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 4/26
मेष राशि- आपको बहुत आसानी से गुस्सा आता है इसलिए अगर आपने इस पर कंट्रोल नहीं किया तो कार्यस्थल पर लोगों के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. 14 अप्रैल के बाद आपके अंदर सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स आ सकता है. सैलरी हाइक की बहुत ज्यादा संभावना नहीं बन रही है. बिजनेस में भी वृद्धि धीमी रहेगी और उम्मीद के मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 5/26
वृष- अप्रैल महीने की भविष्यवाणी आपके करियर के लिए कठिन समय का इशारा कर रही है. प्रोफेशनल मोर्चे पर महीने के शुरुआती 15 दिन मुसीबत भरे होंगे. 14 अप्रैल के बाद आपको थोड़ी राहत मिल सकती है. इस अवधि में आपके बॉस और सीनियर के साथ रिश्ते भी सुधरेंगे. आपके कलीग्स आपका सहयोग नहीं करेंगे और वे आपके खिलाफ काम कर सकते हैं. इसलिए साथियों के मामले में सावधानी बरतें. आगे जारी...
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 6/26
वृषभ राशि जारी.. अप्रैल महीने में सैलरी हाइक की बहुत ज्यादा संभावना बनती नहीं दिख रही है. इस अवधि में कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने से भी बचें. किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा बिल्कुल ना करें.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 7/26
मिथुन- यह महीना आपके करियर के लिए सकारात्मक फलदायी है. आपके करियर को मजबूती मिलेगी. आप ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक सोच से भरपूर रहेंगे. काम के प्रति आपका समर्पण आपको बॉस की गुड लिस्ट में बनाए रखेगा. किसी से भी विवाद करना महंगा साबित हो सकता है इसलिए वाणी पर संयम रखें.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 8/26
 मिथुन राशिफल जारी..आपके कलीग्स आपका सहयोग करेंगे और आपके सोशल सर्किल में इजाफा होगा. महीने के अंतिम 15 दिनों में सैलरी हाइक मिल सकता है. बिजनेस में भी संतोषजनक लाभ मिलेगा.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 9/26
कर्क-
इस महीने का भविष्यफल करियर के लिए मुश्किल समय का संकेत दे रहा है. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के करियर को मजबूती मिलेगी. प्राइवेट जॉब करने वाले और बिजनेसमैन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. बॉस और सीनियर लोगों के साथ संबंध बहुत अच्छे नहीं रहेंगे और आपके आक्रामक रवैये से खराब भी हो सकते हैं. आगे जारी...
Advertisement
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 10/26
कर्क राशिफल जारी... आपके अंदर ईगो की भावना हावी हो सकती है और आप अपने काम में किसी भी तरह की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऑफिस में कलीग्स से सहयोग नहीं मिलेगा. मतभेद पैदा हो सकते हैं. नौकरी बदलना या दूसरी जगह जाने से आपको बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली है. नए प्रोजेक्ट में इस अवधि के दौरान हाथ ना डालें.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 11/26
सिंह राशि के जातकों के लिए करियर फ्रंट पर यह महीना शानदार रहने वाला है. 20 अप्रैल के बाद करियर में स्थिरता आएगी. हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी. आपका खुशमिजाज स्वभाव और मुस्कुराता हुआ चेहरा आपके लिए मददगार साबित होगा. सीनियर आपसे खुश रहेंगे. आपके और आपके कलीग्स के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग होगी. 20 अप्रैल के बाद आपके बॉस औऱ सीनियर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. आगे जारी....
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 12/26
सिंह राशिफल जारी.. सैलरी हाइक हो सकती है लेकिन बहुत शानदार स्तर पर नहीं. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी यह समय करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा.  बिजनेसमैन्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सावधान रहें नहीं तो आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 13/26
कन्या- कन्या राशि वालों का अप्रैल महीने का भविष्यफल धुंधली तस्वीर पेश कर रहा है. करियर में अस्थिरता रहेगी. बिजनेस करने वाले लोगों को खास सतर्क रहना होगा. बॉस के साथ आपके रिश्ते खराब रहेंगे. आगे जारी...
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 14/26
कन्या जारी... ऑफिस में किसी भी तरह के झगड़े और विवाद से बचें अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. सैलरी हाइक होने की उम्मीद कम ही है.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 15/26
तुला- ऑफिस में थोड़ा असहज महसूस करेंगे. वर्कप्लेस पर आपके झगड़े और विवाद हो सकते हैं. बॉस और सीनियर से भी सहयोग नहीं मिलेगा.
Advertisement
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 16/26
तुला राशिफल शेष भाग...सैलरी में बढ़ोत्तरी की संभावना ना के बराबर है. बिजनेस में भी कम फायदा होगा.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 17/26
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से यह महीना कुछ खास नहीं रहने वाला है. इस महीने करियर में स्थिरता का अभाव रहेगा. हालांकि सरकारी नौकरी वाले जातकों का समय अच्छा गुजरेगा. आपका आपके अधिकारी के साथ इगो क्लैश हो सकता है. आगे जारी...
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 18/26
वृश्चिक राशिफल शेष भाग... आपके कलीग्स आपके झगड़ालू स्वभाव की वजह से आपको नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे. सैलरी हाइक की संभावना कम है. वहीं बिजनेस करने वाले जातकों को भी संघर्ष करना पड़ सकता है.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 19/26
धनु- आपके लिए भी करियर के नजरिए से अप्रैल का महीना शुभ फलदायी नहीं है. करियर में स्थिरता की बहुत कमी रहेगी. शनि की स्थिति बिजनेस में आर्थिक नुकसान करा सकती है. इसलिए सतर्क रहें. नौकरी बदलना या रिलोकेट करना आपको थोड़ी राहत दे सकता है. आगे जारी...
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 20/26
धनु- आपके और बॉस के साथ रिश्ते में खटास रहेगी. महीने के आखिरी में कलीग्स के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. वेतन में वृद्धि के योग नहीं हैं.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 21/26
मकर- अप्रैल महीने का भविष्यफल आपके करियर के अनुसार अलग-अलग फल देगा. क्रिएटिव फील्ड, ग्लैमर फील्ड औऱ फैशन इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों के लिए 20 अप्रैल तक का समय शानदार रहेगा. अन्य लोगों की अप्रैल में औसत प्रगति होगी. आफकी बुद्धि और ज्ञान आपको अच्छा परामर्शदाता बनाता है. आगे जारी...
Advertisement
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 22/26
मकर राशिफल आगे.. प्रोफेशनल मोर्चे पर भी आपकी इसी खऊबी को सराहा जाएगा. नौकरी बदलने का कोई बड़ा कारण नजर नहीं आ रहा है. आपकी और आपके बॉस के रिश्ते बढ़िया रहेंगे. हालांकि ऑफिस पॉलिटिक्स की वजह से आपके कलीग्स के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. सैलरी हाइक या अप्रेजल हो सकता है. बिजनेस करने वालों को इस महीने भाग्य का ज्यादा साथ नहीं मिलेगा.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 23/26
कुंभ- अप्रैल महीने का भविष्यफल आपके करियर की शानदार तस्वीर पेश कर रहा है. आपके करियर को स्पष्ट रूप से मजबूती मिलेगी. हालांकि आप थोड़ा अतार्किक और वर्क फ्रंट पर वियर्ड महसूस कर सकते हैं. आपके प्रतिद्वंद्वी आपको दबाने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगेगी. आगे जारी...
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 24/26
कुंभ राशिफल- आप बहुत ही ऊर्जावान और मेहनती शख्स हैं. आपके बॉस और सीनियर आपकी प्रतिस्पर्धी भावना से खुश रहेंगे. सैलरी हाइक या अप्रेजल हो सकता है. बिजनेस के क्षेत्र में भी लगे लोगों को सफलता हाथ लगेगी.
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 25/26
मीन राशि वालों के करियर के लिए अप्रैल महीना खराब समय की भविष्यवाणी कर रहा है. आपके करियर में ना ही स्थिरता रहेगी और ना ही अधिकारियों से बनेगी. विचारों में तमभेद से प्रोफेशनल मोर्चे पर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. आगे जारी...
अप्रैल महीने में इन राशि वालों का चमकेगा करियर, मिलेगी तरक्की!
  • 26/26
मीन राशिफल आगे... 20 अप्रैल के बाद कलीग्स से सहयोग मिलेगा. बिजनेस में भी अड़चनें आएंगी.
Advertisement
Advertisement