महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज सुबह से जारी है। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू... पूरे शरीर पर भभूत....घोड़े और रथ की सवारी. धर्म ध्वज को प्रणाम करके हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु, अखाड़ों के संत संगम पहुंचे हैं तो आम श्रद्धालु पहले अमृत स्नान के दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.