आज हम आपको समुद्र में डूबी हुई द्वारका नगरी के बारे में बता रहे हैं, जिसे हमारे देश के लोगों ने और खासकर हिंदू धर्म के कुछ लोगों ने दशकों तक कल्पनिक नगरी बताने का प्रयास किया. श्रीमद् भगवतगीता, गरुड़ पुराण और स्कंद पुराण के अलग-अलग खंडों में भगवान श्री कृष्ण की द्वारका नगरी का उल्लेख किया गया है.