नवरात्रि के पावन पर्व है और इसके सातवें दिन बात करेंगे मां के सातवें स्वरुप कालरात्रि की. नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. इनकी पूजा-अर्चना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. दुश्मनों का नाश होता है. तेज बढता है. इनका वाहन गदर्भ यानी गधा है. मां कालरात्रि सरदैव शुभ फल देने वाली हैं. मां कालरात्रि का दूसरा नाम शुभंकारी भी है. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र से जानिए मां कालरात्रि की महिमा और उनके पूजन से मिलने वाले लाभों के बारे में.