Weekly Tarot Rashifal: अगस्त माह का दूसरा सप्ताह टैरो कार्ड्स के अनुसार मेष, मिथुन, तुला, मकर और वृश्चिक के लिए फलदायी रहेगा. इस नए सप्ताह की शुरुआत सावन के पांचवें सोमवार व्रत या अधिकमास के दूसरे सोमवार व्रत से होने जा रही है. ये सप्ताह 07 अगस्त से 13 अगस्त तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस नए सप्ताह की शुरुआत में कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए ज्योतिर्विद दिशा भटनागर जी से जानते हैं कि टैरो कार्ड के मुताबिक आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1). मेष (Aries):-
Cards: Temperance,Page of Cups
Angalic Card:- Bajrang Bali
ये नया सप्ताह आपके जीवन में नए रास्ते खोलने आ रहा है. ईश्वर की कृपा आपके जीवन को सुख समृद्धि दे सकती है. कार्य क्षेत्र में आप सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. कार्य की अधिकता रह सकती है. आपको थोड़ा विश्राम देकर अपने कार्यों को पूरा करने की योजना की सलाह दी जा रही है. आपको पूर्वजों की तरफ से सुरक्षा और शांति प्राप्त हो सकती है. सब तरफ आपको सुकून और शांति नजर आएगी. ईश्वर की असीम कृपा आप पर बरस सकती है.
सलाह: किसी जरूरतमंद की मदद कीजिए. उसकी खुशी से आपको शांति और संतोष प्राप्त होगा.
2). वृषभ ( Taurus):-
Cards: Page of Pentacles,Three of Wands
Angelic card:- Ma Tara
आने वाला समय आपको आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने वाला हो सकता है. यदि मन में किसी व्यापार को करने की इच्छा है तो निश्चिंत रहिए, ईश्वर का आशीर्वाद आपके साथ है. आप व्यापार में सफल हो सकते हैं. कुछ बातों को लेकर मन में दुविधा रह सकती है. विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकती है. घर, परिवार और कार्यक्षेत्र दोनों तरफ आप शांति और सुकून महसूस कर सकते हैं. ईश्वर आपके साथ हैं. विचारों को सकारात्मक रखिए. थोड़ा समय लग सकता है पर आपकी किस्मत आपके लिए सफलता के द्वार खोलने वाली है.
सलाह: यदि मन में किसी बात को लेकर दुविधा ज्यादा हो और आप किसी निर्णय पर नही पहुंच पा रहे हैं तो समय पर अपनी चिंता छोड़ दीजिए. समाधान मिल जाएगा.
3). मिथुन (Gemini):-
Cards: The Fool, Three of Pentacles
Angelic card: Hanuman ji
आने वाला समय आपकी योग्यता के बल पर अपनी पहचान बनाने वाला हो सकता है. आप अपनी मेहनत और लगन से अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आपकी रचनात्मक सोच आपके वरिष्ठ लोगों को आपकी तरफ आकर्षित कर सकती है. जब सब कुछ ठीक होने वाला होता है,तो कभी कभी हम ख़ुद को अकेला और समस्याओं से घिरा हुआ महसूस करते हैं. ईश्वर आपको शक्ति और सुरक्षा का आशीर्वाद दे रहे हैं. आपका आत्मविश्वास जल्द ही लोगों को आपकी तरफ आकर्षित कर सकता है. आप कहीं भ्रमण की योजना बना सकते हैं. जीवन में सफलता के द्वार खुलने का समय आपकी तरफ आता नजर आ रहा है. घर परिवार में धार्मिक वातावरण रहेगा. कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है.
सलाह: अपनी सोच के घोड़ों को इतनी ढील न दें कि वो आपको ही नुकसान पहुंचा दें.
4). कर्क (Cancer):-
Cards: Two of Cups, Ten of Swords
Angelic card: Bhubaneshwari
ये नया सप्ताह आपको राहत पहुंचाने वाला हो सकता है. सभी परेशानियों से निजात मिल सकती है. आपके प्रेम संबंधों से गलतफहमी या तनाव दूर होंगे. नौकरी या पढ़ाई के लिए यदि स्थान परिवर्तन की योजना बन रही थी तो शीघ्र आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है. देश विदेश जाने का योग बन रहा है. ईश्वर आपको सुंदरता और भौतिक सुख सुविधा का आशीर्वाद दे सकते हैं. जल्द ही आपके जीवन में सभी समस्याओं का अंत होता दिखेगा. मन में ईश्वर के प्रति भक्ति भाव बढ़ जाएगा. परिजनों से संबंध ओर मधुर हो सकते हैं.
सलाह: जीवन में भौतिक सुख सुविधा के साथ आध्यात्मिक उन्नति भी जरूरी है. हमें ईश्वर का हर परिस्थिति में शुक्रिया करना चाहिए.
5). सिंह (Leo):-
Cards: The Magician,The Hierophant
Angelic card: Raksha Kali
आने वाला समय आपके लिए अच्छा रह सकता है. चमत्कार जीवन में कभी भी हो सकते हैं. किसी धर्म गुरु या आध्यात्मिक व्यक्ति से मिलने का और उसके प्रवचन सुनने का सौभाग्य आपको मिल सकता है. किसी गुरु की सलाह आपके जीवन को प्रभावित कर सकती है. आपका जीवन को देखने का नजरिया बदल सकता है. आपकी सोच सकारात्मक होगी. संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. ईश्वर आपको और आपके परिजनों को हर मुसीबत से सुरक्षा प्रदान करेंगे. विश्वास बनाए रखें. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है.
सलाह: अपने इष्ट पर भरोसा रखिए. चमत्कार कभी भी हो सकते हैं. विश्वास रखिए.
6). कन्या (Virgo):-
Cards: Eight of Swords,Two of Pentacles
आने वाला समय थोड़ा उथल पुथल भरा रह सकता है. आप किसी परिस्थिति में खुद को फंसा हुआ पाएंगे. आपको दूर तक सिर्फ अंधेरा नजर आएगा, जिससे बाहर निकलने का रास्ता आपको नहीं देगा. जल्द ही किसी दुर्बल स्थिति से आप निकल सकते हैं. आप अपने परिजनों और कार्य क्षेत्र के बीच संतुलन बना सकते हैं. आपको अपना नजरिया बदलने की जरूरत है. समाधान स्वयं नजर आने लगेगा.
सलाह: जीवन स्वयं में एक बेहतरीन शिक्षक है. उससे सबक सीखिए और अपने जीवन को खुशहाल बनाइए.
7). तुला (Libra):-
Cards: Queen of Cups, Knight of Wands
Angelic card: Bagalamukhi
आने वाला समय आपके जीवन में प्रेम और सफलता दोनों लेकर आ रहा है. इस हफ्ते आपका दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. आप दोनों फिर से एक हो जाएंगे. कोई शुभ समाचार आपके जीवन में खुशियां ला सकता है. आप अपने वाक कौशल से सामने वाले को प्रभावित कर पाएंगे. घर परिवार में प्रेम बना रह सकता है. घर में धार्मिक वातावरण बन सकता है. जीवन शांति से चलता नजर आ सकता है.
सलाह : वाणी पर संयम और शब्दों का सही चुनाव आपके विरोधियों को पराजित कर सकता है,और मित्रों का दिल जीत सकता है.
8). वृश्चिक (Scorpio):-
Cards: Ten of wands, Knight of Pentacles
Angelic card: Adiyogi
आने वाला समय आपकी आर्थिक स्थिति को पहले से और बेहतर करता नजर आ रहा है. आप जीवन की समस्याओं का सामना आसानी से करेंगे. सबके साथ आपका अच्छा और मददगार स्वभाव आपको लोगों के बीच लोकप्रियता दिलाएगा. जीवन में योग को शामिल कीजिए. मन और तन दोनों स्वस्थ होने लगेंगे. आपको अपनी आत्मशक्ति से जुड़ने की आवश्यकता है. धन का सही जगह पर निवेश करना आपको भविष्य में बहुत लाभ पहुंचा सकता है.
सलाह: अपने अधिक उदारवादी स्वभाव पर चिंतन कीजिए. असल में जिसे मदद की जरूरत है, उसकी मदद कीजिए.
9). धनु( Sagittarius):-
Cards: Six of wands,The chariot
Angelic card: Dakshina Kali
इस समय आपको अपने चारों तरह सिर्फ नकारात्मकता नजर आ रही है. स्वास्थ्य भी खराब चल सकता है. सब तरफ सिर्फ निराशा ही दिख रही है. धैर्य रखिए, जल्द ही आप इन सभी कठिन परिस्थितियों से एक विजेता की तरह बाहर निकल सकते हैं. स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर होने लगेगा. ईश्वर आपको लंबी और खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दे सकते हैं. कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है. अब आपकी सोच आशावादी होने लगेगी. घर परिवार का वातावरण भी अच्छा होने लगेगा. कोई शुभ समाचार आपके जीवन के कठिन समय पर अमृत की तरह बरसता हुआ दिखाई दे सकता है. धन की सभी समस्या समाप्त हो सकती है.
सलाह: कठिन परिस्थितियों में जीवन का सबक छिपा रहता है,और उससे बाहर निकलने का समाधान आपके धैर्य और विश्वास का परिचायक होता है.
10). मकर (Capricorn):-
Cards: Page of Wands,The Strength
Angelic card: Shyama Kali
आने वाला समय आपको अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दे सकता है. किसी नवीन योजना पर कार्य कर सकते हैं. जीवन में अलग ही उत्साह और शक्ति महसूस कर सकते हैं. आप यदि किसी स्वास्थ्य समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं तो अब आप उस समस्या से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. जीवन में सब कुछ संतुलित होता जायेगा. कार्य क्षेत्र में तरक्की हो सकती है. कार्य की अधिकता रह सकती है. खुद को शक्तिशाली महसूस कर सकते हैं. विदेश गमन का सपना पूरा हो सकता है. धन की स्थिति अच्छी रह सकती है. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. किसी धार्मिक स्थल पर जाने की बात हो सकती है. मन प्रफुल्लित रहेगा.
सलाह: अच्छा स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है. जीवन का योग और ध्यान के द्वारा अपने आप को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत कीजिए.
11). कुंभ (Aquarius):-
Cards: Eight of Wands,Eight of Cups
Angelic card: Neel Kantha
आने वाला समय थोड़ा उथल पुथल भरा हो सकता है. आप अपनी वर्तमान परिस्थिति से संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं. ईश्वर पर विश्वास बनाए रखें. सब कुछ सामान्य होने लगेगा. आपका धैर्य और आशावादी स्वभाव आपको सफल बना सकता है. कोई शुभ समाचार शीघ्र आपको मिल सकता है. यदि आप लंबे समय से किसी नौकरी की प्रतीक्षा में थे, तो आपको जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है. अपने आपको बहुत अकेला महसूस न करें, समय पर सभी समस्याओं का हल मिल जाता है. धैर्य बनाए रखें और प्रयास करते रहें. आपको सफलता प्राप्त हो सकती है.
सलाह: निराश मन आपको आशा की एक भी किरण देखने नहीं देता. ध्यान लगाएं. इससे मानसिक मजबूती मिलेगी और विचार सकारात्मक होने लगेंगे.
12). मीन (Pisces):-
Cards: Nine of Cups,Three of Cups
Angelic card: Adya Kali
आने वाला समय आपके जीवन में खुशियां लेकर आ सकता है. आपके मन की कोई ऐसी इच्छा जिसके पूरी होने की आपको लंबे समय से प्रतीक्षा थी,उसके पूरे होने की संभावना बन सकती है. बड़ी खुशियों के लिए जीवन की छोटी छोटी खुशियों को नजरअंदाज न करें. जल्द ही आपको परिजनों और मित्रों के साथ उत्सव मनाने का मौका मिलता नजर आ सकता है. आपके जीवन में खुशियां और सुकून आ सकता है. ईश्वर की कृपा दृष्टि आपके ऊपर आ रही है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. दोस्तों के साथ वक्त बिताने और उत्सव मनाने का अवसर शीघ्र प्राप्त होने वाला है.
सलाह: ईश्वर का आभार व्यक्त कीजिए. अपना व्यवहार मधुर और शालीन बनाइए.